h n

क्या छोटे व्यवसायियों को आत्महत्या से बचा पाएगी केंद्र की पहल?

जीएसटी के कारण छोटे व्यवसायियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। इस वजह से देश में बड़ी संख्या में व्यवसायियों के द्वारा खुदकुशी की घटनाएं सामने आयीं। इनमें अधिकांश निम्न वैश्य और ओबीसी वर्ग के रहे। अब केंद्र सरकार ने ऐसे व्यवसायियों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की है

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश किया। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में उन्होंने छोटे व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए एक नयी योजना की घोषणा की। इस योजना को प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन की संज्ञा दी गयी है। 

ध्यातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) लागू किए जाने के बाद देश में छोटे दुकानदारों व थोक विक्रेताओं का कारोबार प्रभावित हुआ। इसके बाद पूरे देश में दुकानदारों/व्यवसायियों द्वारा खुदकुशी की घटनाएं सामने आयीं। इनमें अधिकांश निम्न वैश्य वर्ग के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के थे। इसे लेकर सरकार को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही थी। हालांकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजटीय संबोधन में इसका जिक्र नहीं किया कि जीएसटी के कारण व्यवसायियों को किसी तरह का नुकसान हुआ।

लोकसभा में बजट 2019-20 पेश करतीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

इस योजना का लाभ करीब तीन करोड़ उन छोटे दुकानदारों और थोक विक्रेताओं को मिलेगा जिनका वार्षिक टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रुपए तक है। सरकार उन्हें पेंशन देगी। इसके लिए सरकार ने 750 करोड़ रुपए का बजटीय उपबंध किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए के किसी भी दुकानदार/थोक विक्रेता को केवल अपना आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। शेष जानकारियां यानी कारोबार संबंधी जानकारियां वे स्वयं घोषित कर सकेंगे। यानी उन्हें इसके लिए किसी चार्टड एकाउंटेंट की जरूरत नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें : कौन है इस वैश्य परिवार की सामूहिक आत्महत्या का जिम्मेवार?

बहरहाल, जीएसटी के कारण छोटे दुकानदारों और थोक विक्रेताओं की समस्याएं घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। यहां तक कि बजट के पहले आर्थिक विशेषज्ञों के साथ बैठक व जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री ने यह स्वीकार किया था कि जीएसटी के क्रियान्वयन में संशोधन आवश्यक है ताकि इसका असर छोटे दुकानदारों पर नहीं पड़े। वैसे सवाल अब भी शेष है कि क्या केंद्र की नयी पहल व्यवसायियों को आत्महत्या से बचा पाएगी?

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें

 

आरएसएस और बहुजन चिंतन 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

 

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

हरियाणा में इन कारणों से हारी कांग्रेस
हरियाणा में इस बार चुनाव बेहद दिलचस्प था। इस बार भी ओबीसी और दलित वोटर निर्णायक साबित हुए। भाजपा न सिर्फ ग़ैर-जाट मतदाताओं को...
हरियाणा चुनाव : भाजपा को अब धर्मांतरण के मुद्दे का आसरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान के विपरीत आरएसएस दशकों से आदिवासियों को हिंदू बनाने का प्रयास करता रहा है, वहीं भगवा ताकतें ईसाई मिशनरियों...
उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की कोशिश से पीएचडी तक एक दलित शोधार्थी की संघर्ष गाथा
“मेरी कोशिश है कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ही मेरा चयन हो जाए और मैं वहां अध्यापक बनकर वापस जाऊं। वहां लौटकर मैं वहां का...
हरियाणा विधानसभा चुनाव : ‘दलित-पिछड़ों को बांटो और राज करो’ की नीति अपना रही भाजपा
भाजपा वर्षों से ‘दलित-पिछड़ों को बांटो और राज करो’ की राजनीति का एक बहुत ही दिलचस्प खेल सफलतापूर्वक खेल रही है। जिस राज्य में...
रेणु साहित्य पर कब्ज़ा : मंडल पर कमंडल का हमला, खलनायक कौन है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम रेणु साहित्य के अध्येता अनंत का खुला पत्र