h n

बांग्ला में पेरियार की कालजयी कृति ‘सच्ची रामायण’ का अनुवाद लोकार्पित

बीते 17 सितंबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेरियार जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनकी कृति ‘सच्ची रामायण’ के बांग्ला अनुवाद का लोकार्पण किया गया।

पेरियार के विचार अब उत्तर भारत के हिंदी प्रदेशों से होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। बीते 17 सितंबर, 2021 को पेरियार की 143वीं जयंती के मौके पर उनकी कालजयी कृति ‘सच्ची रामायण’ के बांग्ला अनुवाद का लोकार्पण किया गया। यह आयोजन कोलकाता के थियोसिफकल सोसाइटी सभागार में हुआ। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ।

बताते चलें कि पेरियार की चर्चित पुस्तक ‘सच्ची रामायण’ का बांग्ला अनुवाद ‘सत्य रामायण व अन्यान्य रचनाएं’ काउंटर इरा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसके अनुवादक सुप्रियो बंधोपाध्याय हैं। इस मौके पर अपना विचार रखते हुए सुप्रियो बंधोपाध्याय ने बताया कि पेरियार के विचार आधुनिक भारत में वैज्ञानिकता का संचार करते हैं। इसीसे मुझे इस पुस्तक का अनुवाद करने की प्रेरणा मिली। 

पुस्तक का लोकार्पण करते गणमान्य

इस अवसर पर ‘निर्भीक दृष्टिपात निष्पलक’ पत्रिका के संपादक जगदीश सरदार ने कहा कि पूरे देश में जो ब्राह्मणवादी मानसिकता और कट्टर हिंदुत्व की अवधारणा जिस उन्मादी स्वरूप में सामने आ रही है, वह चिंतनीय विषय है। पाखंडवाद को खारिज किए बगैर समतामूलक समाज की स्थापना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कि उनकी पत्रिका उन्मादवादियोंके विरुद्ध एक सांस्कृतिक प्रतिरोध के लिए प्रतिबद्ध है। 

वहीं ‘चेतना लहर’ पत्रिका के संपादकअंनत आचार्य ने पेरियार के आंदोलन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पेरियार निरीश्वरवादी दर्शन के प्रति आकर्षित थे। उनके लिए धर्म नहीं, बल्कि मानवता प्रमुख थी। यही कारण है कि पेरियार दलितों को जातिवादी व्यवस्था से मुक्ति मिले, इसके पक्ष में खड़े रहे। 

बांग्ला में अनूदित पेरियार की ‘सच्ची रामायण’ का मुख पृष्ठ

विशिष्ट वक्ता कनिष्क चौधुरी ने कहा कि मौजूदा समय में हम सभी को पेरियार जैसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलती है। पेरियार के विचारों को बढ़ाना हमारा दायित्व है। वहीं युवा दलित साहित्यकार डॉ. कार्तिक चौधरी ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि पेरियार सच्चे जननायक थे। उनकी वैज्ञानिक दृष्टि तर्कपरक है, जो हम सभी को प्रेरणा देती है। पेरियार का आत्मसम्मान का आंदोलन ही दलित साहित्य की ऊर्जा है।

आदिवासी लेखिका श्रावणी टुड्डू ने अपने वक्तव्य में कहा कि दलित और आदिवासियों में एकता स्थापित कर दोनों को साथ मिलकर आंदोलन चलाना होगा। कारपोरेट की चाल से आदिवासी तो प्रभावित हैं ही, दलित जीवन भी इससे बचा नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बांग्ला दलित साहित्य की वरिष्ठ लेखिका पुष्प वैराग्य ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने दलित आंदोलन के महत्व को समझते हुए पेरियार, गुरुचंद, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अवदानों को प्रमुख बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सहाबुल इस्लाम गाज़ी ने किया।

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

रैदास: मध्यकालीन सामंती युग के आधुनिक क्रांतिकारी चिंतक
रैदास के आधुनिक क्रांतिकारी चिंतन-लेखन को वैश्विक और देश के फलक पर व्यापक स्वीकृति क्यों नहीं मिली? सच तो यह कि उनकी आधुनिक चिंतन...
जब नौजवान जगदेव प्रसाद ने जमींदार के हाथी को खदेड़ दिया
अंग्रेज किसानाें को तीनकठिया प्रथा के तहत एक बीघे यानी बीस कट्ठे में तीन कट्ठे में नील की खेती करने के लिए मजबूर करते...
डॉ. आंबेडकर : भारतीय उपमहाद्वीप के क्रांतिकारी कायांतरण के प्रस्तावक-प्रणेता
आंबेडकर के लिए बुद्ध धम्म भारतीय उपमहाद्वीप में सामाजिक लोकतंत्र कायम करने का एक सबसे बड़ा साधन था। वे बुद्ध धम्म को असमानतावादी, पितृसत्तावादी...
डॉ. आंबेडकर की विदेश यात्राओं से संबंधित अनदेखे दस्तावेज, जिनमें से कुछ आधारहीन दावों की पोल खोलते हैं
डॉ. आंबेडकर की ऐसी प्रभावी और प्रमाणिक जीवनी अब भी लिखी जानी बाकी है, जो केवल ठोस और सत्यापन-योग्य तथ्यों – न कि सुनी-सुनाई...
व्यक्ति-स्वातंत्र्य के भारतीय संवाहक डॉ. आंबेडकर
ईश्वर के प्रति इतनी श्रद्धा उड़ेलने के बाद भी यहां परिवर्तन नहीं होता, बल्कि सनातनता पर ज्यादा बल देने की परंपरा पुष्ट होती जाती...