h n

बहस-तलब : हंगामा और विरोध तब क्यों नहीं जब आरोपी सजातीय हों?

दलित महिलाओं या दलितों पर हमले पर लोग तभी बोलेंगे जब आरोपी गैर-दलित होंगे। यदि आरोपी गैर-दलित नहीं होता है तो लोगों की प्रतिक्रिया बदल जाती है। मैंने पहले भी कई बार कहा कि यदि हम मानव अधिकारों के लिए ईमानदारी से और बौद्धिक रूप से समर्पित हैं तो हमें हर व्यक्ति के अधिकारों के पक्ष में खड़ा होना होगा। बता रहे हैं विद्या भूषण रावत

अभी हाल ही में राजस्थान के जालोर जिले में नौ साल के दलित इंद्र मेघवाल की मौत की घटना पर हम सभी आक्रोशित थे और सभी ने इस प्रश्न पर पूरे देश भर मे अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया और सड़क, दोनों जगह पर किया। नतीजा यह हुआ कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और उसके अधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेना पड़ा और मामले की जांच जारी है। लेकिन हाल ही में राजस्थन की राजधानी जयपुर में ही एक दलित शिक्षिका के उपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई और आठ दिन बाद पीड़िता ने दम भी तोड़ दिया, इसके बावजूद इस मामले में कोई विशेष विरोध नहीं दिखा। दरअसल, गत 10 अगस्त, 2022 को अनीता रैगर अपने स्कूटर पर अपने बच्चे को लेकर स्कूल जा रही थीं, तभी रास्ते में लोगों ने सरेआम उनके उपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। घटना के एक सप्ताह बाद 18 अगस्त को अनीता की सरकारी अस्पताल मे मौत हो गई। 

सोशल मीडिया पर कुछ देर के लिए इस घटना के विरोध में हंगामा हुआ। लेकिन जल्द ही वह खत्म हो गया। यहां तक कि दलित-बहुजनों की राजनीति करनेवाले नेताओं ने भी अपना मुंह नहीं खोला। हालांकि लोगों की चुप्पी का कारण संभवत: यह भी कि आरोपी अनीता के रिश्तेदार ही हैं, जिन्हे उसने दो लाख रुपए दिए थे और वह उन्हे नहीं लौटा रहे थे। 

इसका मतलब यही निकलता है कि दलित महिलाओं या दलितों पर हमले पर लोग तभी बोलेंगे जब आरोपी गैर-दलित होंगे। यदि आरोपी गैर-दलित नहीं होता है तो लोगों की प्रतिक्रिया बदल जाती है। मैंने पहले भी कई बार कहा कि यदि हम मानव अधिकारों के लिए ईमानदारी से और बौद्धिक रूप से समर्पित हैं तो हमें हर व्यक्ति के अधिकारों के पक्ष में खड़ा होना होगा। 

लगभग एक दशक पूर्व मैं झारखंड के गिरिडीह शहर में था। मेरे मित्र रामदेव विश्वबंधु ने वहां एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसका मैं मुख्य अतिथि था। लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो होटल मे उनके एक मित्र ने मुझे एक बेहद हृदयविदारक घटना की जानकारी दी और कहा कि कोई दलित-पिछड़ा संगठन उस प्रश्न को नहीं उठा रहा है और उसने मुझसे उसे उठाने की उम्मीद व्यक्त की। 

मामला यह था कि एक गांव मे रविदासी समाज की एक महिला को उसकी बदचलनी के आरोप मे उसी समाज की महिलाओं ने मुंह काला कर सारेआम बाजार मे घुमाया और फिर उसके बाल काट दिए। जब मै उस पीड़ित महिला से मिलने गया तो सारा गांव इकठ्ठा हो गया और उसके चरित्र के विषय में बताने लगा। गांव मे एक विवाह में उस महिला के मायके से आई बारात के किसी पुरुष से मिलना उस महिला, जिसकी उम्र अभी बहुत कम थी, को भारी पड गया। उसके ससुराल के किसी व्यक्ति ने उसे तथाकथित दूसरे मर्द से बात करते देख लिया और फिर उसने गांव की महिलाओं के एक समूह को इसकी जानकारी दी। सबसे खतरनाक बात यह थी कि इस महिला का अपमान करनेवालों मे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं थीं। जब मैं उससे बात कर रहा था तो गांव के युवा लड़के उसके चरित्र पर टिप्पणियां कर रहे थे। गांव की महिलाओं ने अपनी ‘हरकतों’ को सही बताया और उसके चरित्र पर लांछन लगाया। मैंने उनसे पूछा कि उन्हें इस महिला के अपमान का अधिकार किसने दिया। सबसे दुखद बात यह रही कि झारखंड के दलित संगठनों ने भी इस मसले पर कुछ नहीं कहा। 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित किशोरी के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में प्रदर्शन करती एक महिला

अभी बिलकिस बानो का मामला हमारे सामने है। जिस महिला ने इतनी बड़ी हैवानियत झेली हो कि दूध पीती बच्ची को पटक-पटक कर उसकी आंखों के सामने मार दिया गया हो, उसके परिजनों को मार दिया गया हो और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया हो, उसके दोषियों को गुजरात सरकार द्वारा न केवल रिहा कर दिया गया बल्कि फूल-मालाओं से सम्मान किया गया। यह यही बताता है कि देश में हालात कैसे हो चुके हैं। देश का जो समाज और मीडिया निर्भय कांड के समय सबसे मुखर था, उसने बिलकिस बानो के परिवार के हत्यारों और बलात्कारियों को छोड़ देने पर बेहद ही शर्मनाक चुप्पी साध लिया है। और आरएसएस के लोग सोशल मीडिया पर शहबानो मामले और अन्य मसलों पर सवाल पूछ रहे हैं, जिनमें आरोपी मुसलमान रहे हैं। मतलब अब सही और गलत कुछ नहीं रहा, केवल यह महत्वपूर्ण बन गया है कि हत्यारा कौन है, उसकी जाति क्या है और धर्म क्या है। 

यदि हम एक सभ्य समाज है तो हमे हर उस व्यक्ति के साथ खड़े रहना चाहिए जो जातिवादी सांप्रदायिक और पितृसत्तात्मक समाज के सामूहिक या व्यक्तिगत अपराधों का शिकार होता है। मतलब यह कि हिंसा या अपमान केवल इसलिए माफ नहीं किए जा सकते, क्योंकि वह घर के अंदर के मामले हैं या किसी भी हिंसा या अपमान की क्रूरता या अपराध इसलिए कम नहीं हो सकता क्योंकि वो ‘बिरादरी’ के अंदर का मामला है। लेकिन इस समय बदलते भारत की यही तस्वीर है। यहां जातीय या खाप पंचायतों के गैर-कानूनी और अमानवीय निर्णयों पर कोई सवाल खड़े करने के बजाय लोग अपनी-अपनी जाति पंचायतों के मसलों को छुपा देते हैं तथा केवल तभी ‘क्रांतिकारी’ बनते हैं, जब मामला दूसरी जाति का होता है। 

दरअसल ऐसी चुप्पी और उन्हें सही ठहराने की घटनाएं केवल एक बात साबित करती है कि हम कोई बदलाव के वाहक नहीं, अपितु अपनी-अपनी जातियों की पुरुषवादी खोली में बैठे हैं और वहीं से तीर चला रहे हैं। बर्बरता और असभ्यता हमारे व्यक्तित्व का हिस्सा बनते जा रहे हैं, क्योंकि हमारी संवेदनाए भी हमारी जातिगत सोच का हिस्सा बन चुकी है और उसका नतीजा यही होता है हम क्रांतिकारी तभी हैं जब अपराधी हमारी बिरादरी का नहीं है। आखिर बाबा साहब के जातीय का विनाश या जोतीराव फुले के सत्य सत्यशोधक समाज और पेरियार के आत्मसम्मान आंदोलन का लक्ष्य क्या था? यदि हम अपने आप को इन सभी पुरोधाओं की परंपरा का मानते हैं तो हर प्रकार के अपराध, जातिवादी हिंसा और महिला हिंसा का प्रतिकार करना ही होगा तभी समतामूलक समाज का निर्माण हो सकेगा। 

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

विद्या भूषण रावत

विद्या भूषण रावत सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता हैं। उनकी कृतियों में 'दलित, लैंड एंड डिग्निटी', 'प्रेस एंड प्रेजुडिस', 'अम्बेडकर, अयोध्या और दलित आंदोलन', 'इम्पैक्ट आॅफ स्पेशल इकोनोमिक जोन्स इन इंडिया' और 'तर्क के यौद्धा' शामिल हैं। उनकी फिल्में, 'द साईलेंस आॅफ सुनामी', 'द पाॅलिटिक्स आॅफ राम टेम्पल', 'अयोध्या : विरासत की जंग', 'बदलाव की ओर : स्ट्रगल आॅफ वाल्मीकीज़ आॅफ उत्तर प्रदेश' व 'लिविंग आॅन द ऐजिज़', समकालीन सामाजिक-राजनैतिक सरोकारों पर केंद्रित हैं और उनकी सूक्ष्म पड़ताल करती हैं।

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...