h n

पहचान खोता जा रहा खरसावां शहीद स्थल

स्वतंत्रता के बाद 1 जनवरी, 1948 को पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में आदिवासियों की हत्या की स्मृति में झारखंड के सरायकेला के खरसावां में शहीद स्मारक बनाया गया। यहां साल की शुरूआत काला दिवस के रूप में होती है। लेकिन अब इस शहीद स्थल पर लोग पिकनिक मनाने आने लगे हैं। विशद कुमार की खबर

जहां हर बार नये साल की तारीख यानी 1 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाया जाता है, वहीं झारखंड के सरायकेला जिले के खरसवावां में एक जनवरी काला दिवस (शोक दिवस) के रूप में मनाया जाता है। इसके पीछे इतिहास यह है कि आजादी के मात्र साढ़े चार महीने बाद ही पहली जनवरी 1948 में खरसावां हाट बाजारटांड़ में पुलिस फायरिंग में बड़ी संख्या में आदिवासी मारे गए थे। जिसे आजाद भारत का जालियावाला बाग हत्याकांड की संज्ञा दी गई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के आदिवासी समुदाय में शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की ही परंपरा शुरू हुई जो अब तक चलती आ रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों से यह पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस शहीद स्मारक स्थल पर राजनीतिक हस्तक्षेप भी बढ़ा है और इसके कारण शहीद स्थल के रूप में इसकी मूल पहचान खत्म होती जा रही है।

बताते चलें कि पिछले वर्ष 1 जनवरी, 2022 को यहां शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने हेतु 16 करोड़ के बजट की भी घोषणा की थी। 

करीब पांच साल पहले 1 जनवरी, 2017 को जब तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए थे तो न केवल विरोध स्थानीय आदिवासियों के द्वारा किया गया, बल्कि उनपर जूते-चप्पल भी फेंके गये।

खरसावां शहीद स्थल, सरायकेला, झारखंड

खरसावां शहीद स्थल के बारे में विस्थापित मुक्ति वाहिनी, झारखंड के एक कार्यकर्ता घनश्याम कहते हैं कि “शहीद स्थल राजनीतिकरण का शिकार हो रहा है, जिसके कारण आने वाले दिनों में संभव है कि शहीद स्थल पूरी तरह पिकनिक स्पॉट व मनोरंजन का केंद्र बन जाए। वैसे काफी समय से यह स्थिति देखने को मिल रही ही है। नयी पीढ़ी शहीद स्थल को मनोरंजन का केंद्र समझने लगी है, जिससे बुजुर्गों को काफी दुख हो रहा है।” 

वहीं, आदि संस्कृति विज्ञान संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह हांसदा की मानें तो “पहले शहीद स्थल के आसपास के गांव के लोग खासकर नौजवान एक जनवरी को यहां केवल पिकनिक मनाने और मनोरंजन करने के उद्देश्य से आते थे। डीजे बजाना और उसके धुन पर डांस करना ही उनका मकसद होता था। यह प्रक्रिया लगभग पिछले दो दशक से चल रही थी। ऐसे में संस्थान की तरफ से हमलोगों द्वारा इस तरह की हरकत का विरोध किया जाता रहा, कमोबेश पिकनिक वाला मनोरंजन और गैर-आदिवासी संस्कृति पर बैन तो लगा है, लेकिन डीजे के प्रभाव को नहीं रोका जा सका है। दूसरी तरफ शहीद स्थल के बगल में स्थित नदी को युवा वर्ग आज भी पिकनिक स्पॉट बनाकर रखा है। दूरदराज के लोग भले ही शहीद स्थल को काला दिवस के रूप में देखते हैं, लेकिन कई स्थानीय लोग मनोरंजन का दृष्टिकोण अपनाए हुए हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।” 

खरसावां शहीद स्थल के पास नये साल का उत्सव मनाने जुटे लोग

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शिवचरण हांसदा कहते हैं कि “पर्यटन स्थल बनने से काला दिवस का महत्व नहीं रह पाएगा और धीरे-धीरे एक जनवरी सामान्य दिनों में शामिल हो जाएगा। वैसे अभी तक ऐसी स्थिति नहीं आई है। लेकिन इतना तो देखने को जरूर मिल रहा है कि जहां एक तरफ एक जनवरी को काला दिवस मनाया जाता है तो दूसरी तरफ कुछ लोग पिकनिक के तौर पर भी इस दिन मनोरंजन करते हैं। एक तरह से यह शहीदों का अपमान है।”

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

विशद कुमार

विशद कुमार साहित्यिक विधाओं सहित चित्रकला और फोटोग्राफी में हस्तक्षेप एवं आवाज, प्रभात खबर, बिहार आब्जर्बर, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सीनियर इंडिया, इतवार समेत अनेक पत्र-पत्रिकाओं के लिए रिपोर्टिंग की तथा अमर उजाला, दैनिक भास्कर, नवभारत टाईम्स आदि के लिए लेख लिखे। इन दिनों स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक-राजनैतिक परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं

संबंधित आलेख

केशव प्रसाद मौर्य बनाम योगी आदित्यनाथ : बवाल भी, सवाल भी
उत्तर प्रदेश में इस तरह की लड़ाई पहली बार नहीं हो रही है। कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के बीच की खींचतान कौन भूला...
बौद्ध धर्मावलंबियों का हो अपना पर्सनल लॉ, तमिल सांसद ने की केंद्र सरकार से मांग
तमिलनाडु से सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया है कि एक पृथक पर्सनल लॉ बौद्ध धर्मावलंबियों के इस अधिकार...
मध्य प्रदेश : दलितों-आदिवासियों के हक का पैसा ‘गऊ माता’ के पेट में
गाय और मंदिर को प्राथमिकता देने का सीधा मतलब है हिंदुत्व की विचारधारा और राजनीति को मजबूत करना। दलितों-आदिवासियों पर सवर्णों और अन्य शासक...
मध्य प्रदेश : मासूम भाई और चाचा की हत्या पर सवाल उठानेवाली दलित किशोरी की संदिग्ध मौत पर सवाल
सागर जिले में हुए दलित उत्पीड़न की इस तरह की लोमहर्षक घटना के विरोध में जिस तरह सामाजिक गोलबंदी होनी चाहिए थी, वैसी देखने...
फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन के विरुद्ध है मराठा आरक्षण आंदोलन (दूसरा भाग)
मराठा आरक्षण आंदोलन पर आधारित आलेख शृंखला के दूसरे भाग में प्रो. श्रावण देवरे बता रहे हैं वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण...