h n

होलिका दहन के खिलाफ आगे आये बुद्धिजीवी

बिहार के हिसुआ में होली के अवसर पर होलिका दहन मनाये जाने के खिलाफ आगे आये बुद्धिजीवी, एक रपट :

पिछले 15 मार्च को हिसुआ के गया रोड में विद्युत् उपकेन्द्र के समीप स्थित एक भवन में मानववादी विचार मंच के तत्वावधान में होलिका शहादत दिवस मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अर्जक संघ के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र पथिक ने कहा कि ‘हमें गलत इतिहास बता कर पर्व के नाम पर हमारा अब तक शोषण होता रहा है। किसी महिला की हत्या पर जश्न मनाना न्यायोचित नहीं है। महामना बुद्ध, कबीर, रैदास, सम्राट अशोक, फुले, डॉ आंबेडकर, रामस्वरूप वर्मा, जगदेव प्रसाद आदि हमारे आदर्श पुरूष व मार्गदर्शक हैं। हमारे पुरखों को असुर, राक्षस, दैत्य कहा गया। ‘उमेश बौध ने भी कई ऐतिहासिक दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि, ‘पिछड़े दलितों का सामाजिक-सांस्कृतिक आर्थिक और राजनीतिक शोषण किया गया है।’ समारोह को अन्य लोगों के अलावा धर्मेन्द्र पासवान, रामवृक्ष मोची, चंदन चौधरी, ललन मांझी, मनोज यादव, राम नारायण चौधरी, अरविन्द मांझी, संजय यादव, मनोज कुमार आदि वक्ताओं ने कहा कि ‘होलिका, महिषासुर समेत कई पिछड़े, दलित राजाओं की हत्या पर पर्व मनाना हमारे लिए उचित नहीं है। हमें गलत इतिहास को सही रूप में लिखने की आवश्यकता है।’

कार्यक्रम में मंच पर बुद्धिजीवी

 

स्थानीय अखबारों में ने भी इस खबर को दी तरजीह

 

रंजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का संचालन मोसाफिर कुशवाहा ने किया।


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

सामाजिक आंदोलन में भाव, निभाव, एवं भावनाओं का संयोजन थे कांशीराम
जब तक आपको यह एहसास नहीं होगा कि आप संरचना में किस हाशिये से आते हैं, आप उस व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ नहीं उठा...
दलित कविता में प्रतिक्रांति का स्वर
उत्तर भारत में दलित कविता के क्षेत्र में शून्यता की स्थिति तब भी नहीं थी, जब डॉ. आंबेडकर का आंदोलन चल रहा था। उस...
पुनर्पाठ : सिंधु घाटी बोल उठी
डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर का यह काव्य संकलन 1990 में प्रकाशित हुआ। इसकी विचारोत्तेजक भूमिका डॉ. धर्मवीर ने लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि...
कबीर पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक 
कबीर पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के जनजीवन में रच-बस गए हैं। अकसर सुबह-सुबह गांव कहीं दूर से आती हुई कबीरा की आवाज़...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...