द्विभाषी (अँग्रेज़ी–हिंदी) वेबसाईट व पुस्तक प्रकाशक फारवर्ड प्रेस को आवश्यसकता है :
संपादक (हिंदी) – 1
अनुवादक (द्विभाषी – हिंदी से अंग्रेजी व अंग्रेजी से हिंदी) – 1
कार्यस्थल : दिल्ली।
वेतन : योग्यता, अनुभव व वर्तमान वेतन के आधार पर।
उपरोक्त पदों के लिए अपेक्षित योग्याताएं इस प्रकार हैं –
1. संपादक (हिंदी) :
• ओबीसी, आदिवासी तथा दलित मुद्दों की समझ तथा फुले-आम्बेडकरवाद के प्रति प्रतिबद्धता
• कॉपी-संपादन में दक्षता।
• प्रिंट मीडिया में काम करने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव।
• पुस्तकों के संकलन/प्रकाशन एवं/अथवा डिजिटल समाचार माध्यमों की समझ रखने वाले को वरीयता।
• अन्य बातें समान रहने पर अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों को वरीयता।
2. अनुवादक :
• आवेदक को हिंदी से अंग्रेजी में तथा अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने की क्षमता होनी चाहिए।
• ध्यान रहे, यह पद सिर्फ अंग्रेजी से हिंदी में अथवा सिर्फ हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने की क्षमता रखने वालों के लिए नहीं है।
• माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड तथा इंटरनेट पर कार्य आता हो।
• पत्रकारिता अथवा/एवं साहित्यिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को वरीयता।
• “फॉरवर्ड विचार” तथा पत्रिका के विज़न और मूल्यों से मोटे तौर पर सहमति आवश्यक।
• अन्य बातें समान रहने पर, अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों को वरीयता।
इच्छुक उम्मीदवार अपना सीवी 20 अप्रैल, 2017 तक निम्नलिखित ईमेल पते पर भेज सकते हैं : editor@forwardpress.in
नोट: कृपया ईमेल में स्वयं के व अपने अब तक के करियर के बारे में संक्षेप में (300 शब्द तक) ज़रूर लिखें।