h n

मॉब लिंचिंग बढ़ाएगी ‘बाटला हाउस’, संजरपुरवासियों ने की रोक लगाने की मांग

19 सितंबर 2008 को दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस इनकाउंटर को अंजाम दिया था। इस घटना में आजमगढ़ के मो. आतिफ और मो. साजिद मारे गए थे। इस इनकाउंटर का औचित्य अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म ‘बाटला हाउस’ 15 अगस्त को रिलीज किये जाने की सूचना है। फिल्म का विरोध कर रहे हैं संजरपुर के ग्रामवासी

जिस तरह बाटला हाउस इनकाउंटर फर्जी था उसी तरह से ‘बाटला हाउस’ फिल्म भी फर्जी है। स्वतंत्रता दिवस को इसे रिलीज़ कर न केवल साझी शहादत की ऐतिहासिक विरासत को कलंकित करने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि यह एक समुदाय, एक जिले और एक गांव को राष्ट्र विरोधी साबित करने की कोशिश है। ये बातें बाटला हाउस में मारे गए मो. आतिफ और साजिद के गांव संजरपुर के लोगों ने तब कही जब रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने संजरपुर का दौरा किया। ग्रामवासियों के साथ बातचीत में राजीव यादव ने 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘बाटला हाउस’ पर ग्रामवासियों से चर्चा की।

जख्मों पर नमक छिड़कने की कोशिश

ग्रामवासियों ने एक स्वर में कहा कि बाटला हाउस इनकाउंटर के दस साल बाद यह फिल्म एक बार फिर उनके ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। बाटला हाउस इनकाउंटर मामले में अभियुक्त बनाए गए मो. आरिज़ खान का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है और उसी इनकाउंटर के आधार पर जयपुर, अहमदाबाद व अन्य धमाकों के मामले में गांव और जनपद से दर्जनों लड़कों को गिरफ्तार किया गया था (उन मुकदमों की सुनवाई भी अंतिम चरण में है। ऐसे में यह फिल्म मुकदमों के नतीजों को प्रभावित करेगी। इस आशंका को इस बात से भी बल मिलता है कि ‘आज़मगढ़ की माटी’ नामक भोजपुरी फिल्म पर खुफिया एंव सुरक्षा एजेंसियों ने अघोषित पाबंदी लगा दी थी, जिसमें आज़मगढ़ का पक्ष दिखाया गया था। इस फिल्म का जनता या किसी पक्ष द्वारा विरोध भी नहीं किया गया था। 

ऐसे में ‘बाटला हाउस’ फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही विरोध के स्वर के बावजूद एजेंसियों की उदासीनता से इस संदेह को बल मिलता है कि फिल्म में जांच एजेंसियों के पक्ष को न्यायोचित करार देने का प्रयास किया गया है।

बाटला हाउस फिल्म को लेकर चर्चा करते संजरपुर के ग्रामीण

झूठ को सच साबित करने का प्रयास 

शादाब अहमद उर्फ मिस्टर का कहना है कि बाटला हाउस इनकाउंटर के बाद से गांव और जनपदवासी लगातार मांग करते रहे हैं कि बाटला हाउस इनकाउंटर की सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवा निवृत्त जज से न्यायिक जांच करायी जाय। इस मांग के समर्थन में कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए गए लेकिन इसे हर बार ठुकरा दिया गया। यहां तक कि मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए कथित इनकाउंटर के बाद किसी दंडाधिकारी द्वारा उसकी जांच भी नहीं करवाई गई और पूरी तफतीश दिल्ली की उसी स्पेशल सेल को सौंप दी गई जिस पर फर्जी इनकाउंटर में हत्या करने का आरोप था। 

शादाब अहमद का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने इनकाउंटर या धमाकों के आरोपियों और उनके परिजनों का पक्ष जानने का कोई प्रयास नहीं किया। इससे लगता है कि प्रस्तावित फिल्म पुलिस की कहानी के आधार पर ही बनाई गई है, जिसकी सत्यता शुरू से ही संदिग्ध है।

बाटला हाउस फिल्म के एक सीन में अभिनेता जॉन अब्राहम

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से ठीक उसी तरह का माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी जैसा कि बाटला हाउस इनकाउंटर के तुरंत बाद किया गया था। उन्हें वह खबर अब भी अच्छी तरह याद है जब इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया ने आतिफ और सैफ के बैंक खातों से बहुत कम समय में तीन करोड़ रूपयों का लेन-देन होना बताया था। बाद में जब उनके खातों की पड़ताल की गई तो दोनों खातों में स्कॉलरशिप के मात्र 22-23 सौ रूपये ही जमा थे और विगत सात सालों से जिसे संचालित नहीं किया गया था।

मॉब लिंचिंग को बढ़ाएगी यह फिल्म्

मो. शाकिर का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में एक लड़के को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने ज़ुल्म के खिलाफ और इंसाफ के लिए उन कार्रवाइयों को अंजाम दिया था, क़ुरआन उन्हें यह शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि सुनियोजित साज़िश के तहत मुसलमान और क़ुरआन को बदनाम करने के लिए इस तरह का दुष्प्रचार हिंदुत्ववादी संगठन पहले भी करते रहे हैं। इससे फिल्म निर्माता की मंशा को समझा जा सकता है। यह न केवल विचाराधीन मुकदमों को प्रभावित करेगा बल्कि विभिन्न बहानों से अल्पसंख्यकों के खिलाफ लिंचिंग जैसी संगठित घटनाओं में इज़ाफा का कारण भी बनेगा। ट्रेलर में न्यायिक जांच की झूठी कहानी से देश और दुनिया को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है और यह जताने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर इंसाफ के मापदंडों को पूरा किया गया था। जबकि सच्चाई बिल्कुल इसके विपरीत है। हमारी कोई बात नहीं सुनी गई और कानून से परे जाते हुए जांच इस बिना पर नहीं करवाई गई कि उससे पुलिस का मनोबल गिरेगा।

आजमगढ़ पर सवाल

वहीं सालिम दाऊदी ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में इनकाउंटर की घटना अंजाम देने के बाद एक सवाल के जवाब में हीरो कहता है कि मारे गए लड़के छात्र थे, लेकिन बेकसूर नहीं। इससे इस बात को बढ़ावा मिलता है कि कोई पुलिस अधिकारी खुद से यह तय कर सकता है कि कौन अपराधी है और कौन बेगुनाह। इतना ही नहीं, वह किसी को अपराधी घोषित करके उसकी जान भी ले सकता है। यह न केवल असंवैधानिक और गैर कानूनी है बल्कि पुलिस को न्यायालय की भूमिका में लाने के बराबर है। उन्होंने कहा कि फिल्म से एक बार फिर उसी तरह का माहौल बनने की पूरी आशंका है जो बाटला हाउस इनकाउंटर के समय बनाया गया था। उस समय आज़मगढ़ पर ‘आतंकगढ़’ और ‘आतंक की नर्सरी’ का टैग लगा। इसके चलते आज़मगढ़ के छात्रों, व्यापारियों और कामगारों को महानगरों में किराए पर जगह मिलना तक मुश्किल हो गया था। जनपदवासियों का जीवन दूभर हो गया था। यह फिल्म दोबारा वही हालात पैदा करेगी। इन आशंकाओं के मद्देनज़र इस फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए।

(कॉपी संपादन : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

मसीहुद्दीन संजरी

लेखक मसीहुद्दीन संजरी सामाजिक व मानवाधिकार कार्यकर्ता तथा रिहाई मंच, आजमगढ़ के प्रभारी हैं

संबंधित आलेख

वर्ण और जाति के सापेक्ष दो महापंचों की संपत्ति
यह सिर्फ दो न्यायाधीशों/व्यक्तियों के बीच धन-दौलत, जमीन-जायदाद और सोना-चांदी की तुलना नहीं है। वस्तुत: ये दो सामाजिक वर्ग-समूहों की धन-संपत्ति के ऐतिहासिक संबंधों...
‘अमेजिंग ग्रेस’ की मानिंद महत्वपूर्ण फिल्म
फिल्म के निर्माताओं से मेरी एक ही शिकायत है। फ़िल्म के शीर्षक में केवल जोतीराव क्यों? शीर्षक में सावित्रीबाई का नाम भी शामिल कर...
जातिगत जनगणना कांग्रेस के लिए वैचारिक सवाल : अनिल जयहिंद
कांग्रेस चाहती है कि जीवन के सभी क्षेत्रों में सभी समुदायों की भागीदारी हो। अब यह तो मनुवादी बात हो गई कि आपने अहीर...
‘चुनावी धांधली को जातिगत जनगणना से दूर रखे सरकार’
गत 30 अप्रैल, 2025 को केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने जातिगत जनगणना कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह मांग लंबे समय से की जा...
फुले दंपत्ति के जीवन और उद्यम से समूर्त रूप में परिचित कराती फिल्म
इस फिल्म ने फुले दंपत्ति के जीवन व उद्यम को हिंदी पट्टी के बौद्धिक और सियासी गलियारे से बाहर निकालकर आम लोगों के बीच...