गत 25 मई, 2021 को अमेरिकी अश्वेत नागरिक जार्ज फ्लॉयड की हत्या की पहली बरसी पर लोग मिनेसोटा में उस जगह एकत्र हुए ,जहां मिनीपोलिस पुलिस के एक श्वेत अफसर डेरेक शॉविन ने फ्लॉयड को घुटने के नीचे नौ मिनट दबा कर मार डाला था। श्वेत व अश्वेत सभी लोगों ने इकट्ठा हो कर घुटनों के बल बैठकर नौ मिनट मौन रखा। मृतक फ्लॉयड के परिजन भी इस शोक सभा में मौजुद रहे। यह अमेरिकन समाज के उस राष्ट्रीय चरित्र की अभिव्यक्ति थी, जो उन्हें गलती पर क्षमा मांगना सिखाता है। इसी तरह फ़्रांस के प्रधानमंत्री एम्मानुएल मैक्रो ने भी नेपोलियन की समाधि पर पुष्पांजलि से उभरे विवाद के पश्चात 1994 में रवांडा में हुए नरसंहार और उसमें नौ लाख लोगों के मारे जाने में फ़्रांस की भूमिका के लिये क्षमा प्रार्थना की।
लेखक के बारे में

भंवर मेघवंशी
भंवर मेघवंशी लेखक, पत्रकार और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में अपना सार्वजनिक जीवन शुरू किया था। आगे चलकर, उनकी आत्मकथा ‘मैं एक कारसेवक था’ सुर्ख़ियों में रही है। इस पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद हाल में ‘आई कुड नॉट बी हिन्दू’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ है। संप्रति मेघवंशी ‘शून्यकाल डॉट कॉम’ के संपादक हैं।