h n

राज्यमंत्री का दर्जा पाते ही डॉ. निर्मल ने मायावती को बताया जातिवादी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र का सम्मान देने के बाद राज्य मंत्री का दर्जा पाने से पहले डॉ. लालजी निर्मल बसपा के थिंक टैंकर टीम के सदस्य थे। अब वे कह रहे हैं कि मायावती भारतीय राजनीति में जातिवाद की पहचान हैं। एफपी संवाददाता एम. बुतूल से विशेष बातचीत :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र सम्मान देकर चर्चा में आये आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती को बाबा साहब के सामाजिक समरसता के विचारों की विरोधी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में डा. निर्मल को राज्यमंत्री के दर्जा से नवाज़ते हुए राज्य अनुसूचित जाति  एवं जनजाति वित्तीय विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डा. निर्मल ने ‘फारवर्ड प्रेस’ से बातचीत में कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती की राजनीति के वह हमेशा से इसलिए विरोधी रहे है क्योंकि वह मानते है भारतीय राजनीति में सिर्फ मायावती ही एक ऐसा चेहरा हैं जो जातिवाद का प्रतिनिधित्व करता हैं।

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्तीय विकास निगम का अध्यक्ष पद संभालने के बाद पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

डा. निर्मल ने कहा कि बसपा अध्यक्ष ने अपना उत्तराधिकारी भी अपनी जाति से चुना। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान से लेकर मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का विरोध भी उन्होने सिर्फ इसलिये किया क्योंकि वह बसपा सुप्रीमो की जाति से नही थे।

डा. निर्मल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को दलित मित्र पुरस्कार देने को जायज ठहराते हुए कहा कि गोरखपुर की गोरक्षा पीठ हमेशा से दलित समुदाय के साथ समरसता का भाव रखती रही है। वहां दलित समुदाय को अपने साथ बैठा कर भोजन कराये जाने की परम्परा रही है। श्री योगी ने सत्ता संभालते ही साफ शब्दों में कहा था कि दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में फुलपुर लोकसभा क्षेत्र में लगाया गया एक होडिंग। माना जा रहा है कि उपचुनाव में मायावती व अखिलेश के एक साथ आने से भाजपा को मिली हार के कारण ही डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल को मिला अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विकास वित्त निगम का अध्यक्ष पद

महासभा के अध्यक्ष ने कहा सभी सरकारी कार्यालयों में डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो लगाए जाने का निर्णय एक क्रांतिकारी कदम है। ये निर्णय अपने को दलित समुदाय का रहनुमा कहने वाले दल भी नहीं कर सके।  उन्होंने दावा किया कि दलित मित्र का पुरस्कार योगी को देना सही फैसला है।

डा. निर्मल ने कहा वह राज्य अनुसूचित जाति  एवं जनजाति वित्तीय विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में इस समुदाय के आर्थिक विकास के लिए हर ज़रूरी और संभव कदम उठाएंगे। वह जल्द प्रदेश के तमाम ज़िलों का दौरा करेंगे और वहां इस समुदाय के स्थानीय नेतृत्व के  माध्यम से दलित समुदाय के आर्थिक विकास के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ ज़रुरतमंद लोगो तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उस समाज के स्थानीय नेताओ के साथ लेकर दलित समुदाय के लिए बनायी जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं हाथ से मैला उठाने वालो के पुनर्वास के माध्यम से इस समस्या को हमेशा के लिए ख़त्म करना चाहता हूँ।


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

 

लेखक के बारे में

एम. बुतूल

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...