आरक्षण का विरोध जितना उत्तरी भारत में हुआ उतना मध्य भारत व दक्षिण भारत में नहीं हुआ क्योंकि बहुजनों के आंदोलन ने वहाँ के दलितों को सामाजिक रूप से बराबरी का एक दर्जा पहले से प्रदान कर रखा था। बहुजन समाज के जिन नायकों ने यह महत्वपूर्ण कार्य किया उनमें पेरियार, जोतीराव फुले, सावित्रीबाई फुले और बाबा साहेब आंबेडकर अग्रणी रहे। ये बातें वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने बीते 7 अगस्त 2018 को दिल्ली विश्वविद्यालय के मानसरोवर हॉस्टल के सभागार में आयोजित एक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। गोष्ठी का विषय ‘मंडल कमीशन राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी पहल’ था।

गोष्ठी के प्रारंभ में डीएमके प्रमुख करूणानिधि के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और इस क्रम में एक मिनट का मौन रखा गया। बाद में फारवर्ड प्रेस द्वारा प्रकाशित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की कालजयी रचना ‘एनिहिलेशन ऑफ कास्ट’ के हिंदी अनुवाद ‘जाति का विनाश’ का लोकार्पण किया गया।
यह भी पढ़ें : घर बैठे खरीदें फारवर्ड प्रेस की किताबें
इस मौके पर पत्रकार दिलीप मंडल, फ्रैंक हूजूर, सत्येन्द्र पीएस आदि ने अपने विचार रखे। वहीं मंच संचालन इंजीनियर संतोष यादव ने किया। जबकि स्वागत संबोधन शशांक किशोर सिंह ने की।
अपने संबोधन में उर्मिलेश ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि आरएसएस देश को 1947 के पीछे ले जाना चाहता है। वह मनुस्मृति को अपना संविधान मानते हैं और देश पर इसे ही थोपना चाहते हैं। उन्होंने मायावती द्वारा सवर्णों को आरक्षण देने की मांग को एकबारगी में खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह देश मनुस्मृति के आधार पर नहीं बल्कि बाबा साहेब के द्वारा लिखे गये संविधान के आधार पर ही आगे बढ़ सकता है।
पत्रकार सत्येन्द्र पीएस ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय जो खुली अर्थव्यवस्था थी वह भाजपा के समय में नंगी अर्थव्यवस्था हो गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस देश की राजधानी में छोटी–छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार होता हो, जिस देश में भूख से मौत हो रही हो और लोग दुःखी न हो रहे हो वह एक राष्ट्र नहीं हो सकता।
वहीं पत्रकार दिलीप मंडल ने कार्यक्रम के विषय की तरफ इशारा करते हुए बताया कि जिस समय मंडल कमीशन लागू हुआ था उस समय यह जगह खुशहाल नहीं थी। उन्होंने ‘व्हाट इज नेशन?’ नामक किताब की चर्चा करते हुए कहा कि धर्म, भाषा, नस्ल या भूगोल के आधार पर भी राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है। उन्होंने साझे दुःखों, सुखों व हितों को राष्ट्र होने का आधार बताया। भारत एक राष्ट्र नहीं है। आरक्षण गरीबी हटाने का कार्यक्रम नहीं है और जो लोग भी आरक्षण का विरोध करते हैं वह राष्ट्र का विरोध करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सवर्णों का एक हिस्सा ऐसा है जो दलितों व पिछड़े जातियों को उनका वाजिब हक दिलाना चाहता है और स्व.वी.पी.सिंह व अर्जुन सिंह उन्हीं में से आते हैं। उन्होंने राजसत्ता के चरित्र की ओर इशारा करते हुए कहा कि स्वर्ग हमारा भी है और हमें भी स्वर्ग पर धावा बोलना चाहिए।
(कॉपी एडिटर : एफपी डेस्क)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें