गुजरात के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और ओबीसी के मसीहा कहे जाने वाले जयंतीभाई मनानी का 24 अगस्त 2018 को अचानक रेल यात्रा के दौरान निधन हो गया। निधन की सही—सही वजह अभी सामने नहीं आ पायी है। उनके जानने वाले कुछ करीबी मौत की वजह हार्ट अटैक मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह मौत संदिग्ध है। हालांकि उनके परिवार ने उनकी मौत को स्वाभाविक माना है। राजकोट में 25 अगस्त 2018 को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।…..
पूरा आर्टिकल यहां पढ़ें :
ओबीसी आंदोलन के नेता जयंती भाई मनानी की मौत को लेकर संदेह बरकरार
ओबीसी के उत्थान काे समर्पित जयंती भाई मनानी की अचानक हुई मौत एक रहस्य बन चुकी है। उन्हें जानने वाले सभी मानते हैं कि वे कभी भी हृदय की बीमारी से ग्रसित नहीं थे। फिर अचानक उनकी मौत कैसे हो गयी। प्रेमा नेगी की रिपोर्ट :