प्रह्लाद मेघवाल जोकि दलित अधिवक्ता हैं, उन्होंने केरल बाढ़ के दौरान दलितों के साथ हुए भेदभाव की एक खबर जो फारवर्ड प्रेस में प्रकाशित हुई थी, उसे वाट्सअप पर शेयर किया था। उस खबर को लोगों के बीच वैमनस्य फैलाने वाली और झूठी खबर कहकर राजस्थान के प्रतापगढ़ जनपद के छोटी सादड़ी में भाजपा पदाधिकारी जो ब्राह्मण समाज से जुड़े हैं, ने प्रचारित किया और तय किया कि इसके खिलाफ प्रहलाद पर एक्शन लिया जाना चाहिए। एक्शन के बतौर सवर्णों द्वारा आयोजित भारत बंद का दिन 6 सितंर को 400—500 लोगों का हुजूम थाने पहुंचा और पुलिस पर दबाव बनाया कि प्रहलाद को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, वह समाज के लिए खतरा है, नहीं तो हम उसे सजा देंगे।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : दलित अधिवक्ता को कोर्ट ने माना निर्दोष