6 सितम्बर 2018 को एससी-एसटी एक्ट के विरोध में आहूत भारत बंद पूरी तरह विफल रहा। पूरे भारत से जो तस्वीरें आईं उनमें से किसी में भी 50-60 से ज्यादा बन्द समर्थकों की भीड़ नहीं दिखी। सोशल मीडिया पर भी बन्द समर्थक कोई भी ऐसी तस्वीर अपलोड नहीं कर पाए जिसे देखकर कहा जा सके कि बन्द में बहुत भीड़ शामिल थी। दोपहर के डेढ़ बजे तक ट्विटर ट्रेंड से भारत बंद गायब हो गया। हालांकि मुख्य धारा की मीडिया ने यह दिखाने की कोशिश की कि बन्द के कारण पूरे भारत में अफरा-तफरी की स्थिति रही लेकिन एनडीटीवी खबर. कॉम और ‘आज तक’ ने अपने फेसबुक पर 2 अप्रैल 2018 की तस्वीरें पोस्ट कर बन्द को सफल दिखाने का प्रयास किया।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : सवर्ण बंद : ओबीसी ने सवर्णों का साथ नहीं दिया