राजस्थान में विधानसभा चुनाव ने दस्तक दे दी है। 7 दिसंबर, 2018 को राजस्थान में वोट डाले जाएंगे। यही कारण है कि वहां चुनावी माहौल गरमाने लगा है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी जोर-शोर से अपना गणित आजमाने में जुट गये हैं। प्रदेश की सत्ता पर काबिज वसुंधरा राजे सरकार हर छोटे-बड़े वर्ग को साधने की कोशिश में है और चुनावी सौगातों की घोषणा भी खूब हो रही है। राजे सरकार की पैनोरमा पॉलिसी व नामकरण पॉलिसी को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है।
पैनरोमा पॉलिसी के तहत जहां हर वर्ग को साधने के लिए उनके लोक देवताओं, महापुरुषों और साधु-संतों के पैनोरमा बनवाए गए हैं, वहीं आदिवासी समुदाय को लुभाने के लिए उन क्षेत्रों में स्थित आवासीय विद्यालयों का नामकरण आदिवासी महापुरुष और विभूतियों के नाम पर किया गया है। राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली और चित्तौरगढ़ में संचालित आश्रम, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों का नाम आदिवासी महापुरुष राणा पूंजा, राजा बांसिया, रानी देवली मीणा और वीरबाला कालीबाई के नाम किया गया है।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : राजस्थान : चुनावी मौसम में ‘महारानी’ को आयी आदिवासी नायकों की याद