h n

तेलंगाना : सवर्णों के खिलाफ लड़ेगा पिछड़ा वर्ग, नयी पार्टी गठित

सवर्ण बनाम बहुजन की राजनीति का बीजारोपण हो चुका है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब तेलंगाना में भी बहुजनों की एकता का आह्वान किया गया है। इसके लिए नयी पार्टी का गठन किया गया है जिसके मार्गदर्शक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस वी. ईश्वरैया हैं। फारवर्ड प्रेस की खबर

देश की राजनीति अब सवर्ण बनाम बहुजन के ढर्रे पर अग्रसर हो चुकी है। मध्य प्रदेश में ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक कर्मचारी संगठन द्वारा सवर्णों को वोट नहीं देने के एलान के बाद अब तेलंगाना में सवर्णों के खिलाफ पिछड़े वर्गों की सीधी लड़ाई का आगाज हो चुका है। बीते 10 अक्टूबर 2018 को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सरुननगर इंडोर स्टेडियम में एक नयी पार्टी का गठन किया। पिछड़ा वर्ग राजकीय समिति के (बीआरएस) नाम से यह पार्टी तेलंगाना के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से केवल उन क्षेत्रों में ही अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियां केवल सवर्णों को उम्मीदवार बनायेंगी। इसके लिए एक नारा भी दिया गया है – बहुजन ही सत्ता का अधिकारी।

सवर्ण बनाम बहुजन की यह राजनीति पहली बार खुलकर सामने आयी है। इससे पहले बिहार में सवर्ण बनाम बहुजन की राजनीति का दौर चला था। वह 1995 में हुआ बिहार विधानसभा का चुनाव था जिसमें लालू प्रसाद की पार्टी जनता दल ने 82 फीसदी सीटों पर बहुजनों को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उस वक्त भी लालू प्रसाद ने सवर्णों से पूर्णतया किनारा नहीं किया था।

बीआरएस की बैठक को संबोधित करते जस्टिस ईश्वरैया

लेकिन तेलंगाना में जो आगाज बीआरएस के साथ हुआ है, वह पूरी तरह सवर्णों के खिलाफ है। इसका गठन पिछड़े वर्ग के नेताओं ने किया। इनमें तेलंगाना में पिछड़े वर्ग के नेता जजुला श्रीनिवास गौड़, इन्डियन इंस्टीच्यूट ऑफ पॉलिटिकल लीडरशिप के अध्यक्ष एम सतीश चंदर और ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लासेज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस वी. ईश्वरैया शामिल हैं।

फारवर्ड प्रेस के साथ बातचीत में जस्टिस ईश्वरैया ने कहा कि उनका संगठन ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लासेज फेडरेशन राजनीतिक पार्टी नहीं है लेकिन हमलोगों ने निर्णय लिया है कि बीआरएस के बैनर तले हम उन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे जहां केवल सवर्ण उम्मीदवार होंगे। हम उन क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार नहीं बनायेंगे जहां किसी भी राजनीतिक दल ने पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें : एससी-एसटी के तर्ज पर ओबीसी को भी मिले पदोन्नति में आरक्षण : जस्टिस ईश्वरैया

यह पूछने पर कि पिछड़े वर्ग में क्या केवल ओबीसी शामिल हैं, जस्टिस ईश्वरैया ने कहा कि इंदिरा साहनी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में ही इसकी व्याख्या कर दी थी। संविधान की धारा 16(4) में उल्लेखित पिछड़ा वर्ग का संबंध समाज के उन सभी वर्गों से है जो शैक्षणिक, राजनीतिक,आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हैं। ऐसे में ओबीसी, दलित, आदिवासी, घूमंतू जातियां, अति पिछड़ा वर्ग सभी पिछड़ा वर्ग की परिधि में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा पार्टियां ऊंची जातियों की पार्टियां हैं जहां केवल दिखावे के लिए वंचितों को शामिल किया जाता है। उनका एजेंडा ऊंची जातियों के लोगों के हितों की रक्षा करना है।

(कॉपी संपादन : सिद्धार्थ)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोका

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...