h n

बहुजन समाज को एकजुट करेगी भीम आर्मी, देश भर में रैलियों का करेगी आयोजन

बसपा के विरोध व बहिष्कार के बावजूद भीम आर्मी ने देश भर में बहुजन समाज बनाओ रैली का आह्वान किया है। इसकी शुरुआत आगामी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में होगी। दूसरी रैली का आयोजन 21 नवंबर को बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। फारवर्ड प्रेस की खबर :

19 नवंबर को बिजनौर के बाद 21 नवंबर को पटना में भीम आर्मी की रैली

भीम आर्मी पूरे देश में बहुजन समाज को एकजुट करने के लिए रैलियों का आयोजन करने जा रही है। शुरुआत आगामी 19 नवंबर 2018 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से होगी। दूसरी रैली का आयोजन 21 नवंबर 2018 को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में हाेगा और तीसरी रैली आगामी 26 नवंबर 2018 को आगरा में की जाएगी। इस आशय की घोषणा भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण ने फेसबुक के जरिये अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए की है।

उन्होंने कहा कि, ‘‘आज पूरे देश में बहुजनों को टुकड़ों में बांट दिया गया है। उनकी शक्ति को क्षीण कर दिया गया है। इसलिए हम लोगों ने बहुजन समाज बनाओ का आह्वान किया है और इसलिए रैली का नाम भी यही रखा है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे भी हैं, जो हमारे इस प्रयास का विरोध कर रहे हैं। वे दलितों के हितैषी नहीं, बल्कि भाजपा के समर्थक हैं। बहुजनों में एकता बने, वे चाहते ही नहीं हैं। लेकिन, हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि बहुजन अब उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं।’’

गौरतलब है कि भीम आर्मी की इस रैली का बहुजन समाज पार्टी ने विरोध किया है और अपने समर्थकों से इस रैली का बहिष्कार करने को कहा है।

चंद्रशेखर रावण, भीम आर्मी के संस्थापक

इस बीच भीम आर्मी रैलियों के आयोजन के लिए जोर-शोर से जुट गई है। आगामी 19 नवंबर को यह रैली बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में सुबह 11ः00 बजे शुरू होगी। चंद्रशेखर रावण ने कहा कि बहुजन समाज को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन, बहुजन समाज के लोग यह दिखा देंगे कि यह रैली नहीं, बल्कि बहुजनों का नीला सैलाब साबित होगा।

बिजनौर में रैली के संयोजक व बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने बताया कि, ‘‘रैली के जरिये वे लोग समाज को अवगत कराना चाहते हैं कि किस तरह मुट्ठी भर मनुवादी लोग फूट डालो और राज करो नीति पर चलकर शासन और शोषण दोनों कर रहे हैं। मनुवादी ताकतें बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को बदलना चाहती हैं और बहुजन समाज अगर सजग नहीं रहा, तो ये ताकतें अपने उद्देश्य में सफल भी हो जाएंगी। हमें एकजुट होकर मनुवादी ताकतों के खिलाफ रहना है और रैली का उद्देश्य भी यही है कि मनुवादियों ने जिस तरह बहुजनाें को छह हजार जातियों में बांटकर कमजोर किया है, उन्हें अब आपस में जोड़कर प्रभावी ताकत के रूप में सामने लाना होगा।’’

वहीं आगामी 21 नवंबर को पटना में होने वाली रैली के संबंध में भीम आर्मी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष विनय रतन सिंह और प्रदेश अध्‍यक्ष अमर आजाद ने कहा कि बहुजन एकता के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है। बिहार में दलित, मुसलमान और पिछड़ों के खिलाफ उत्‍पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश में दलितों के खिलाफ औसतन हर दिन 126 उत्‍पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण विरोधी ताकतों का पराजित करना है और उन्‍हें सत्‍ता में नहीं आने देना है। बहुजनों को अपने अधिकार और आत्‍मसम्‍मान के लिए जागृत करना है।

उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में न्‍यायिक सेवा में आरक्षण, जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने, जनसंख्‍या के अनुपात में संसाधनों का बंटवारा, निजी क्षेत्रों में आरक्षण, समान और सस्‍ती शिक्षा, शिक्षा का निजीकरण और बाजारीकरण बंद करने की मांग शामिल है।

(इनपुट : वीरेंद्र यादव)

(कॉपी संपादन : प्रेम/एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

कुमार समीर

कुमार समीर वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सहारा समेत विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया है तथा हिंदी दैनिक 'नेशनल दुनिया' के दिल्ली संस्करण के स्थानीय संपादक रहे हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...