h n

मोदी जी, अब कब आएंगे अच्छे दिन : मायावती

लोकसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है। सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता से माफी मांगने की मांग की है। फारवर्ड प्रेस की रिपोर्ट

विदेशों से काला धन लाने के वादे का क्या हुआ?

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह सरकार सिर्फ वादा करने वाली सरकार बनकर रह गई है। वह अपने वादाें पर अमल नहीं करती। सत्ता में आने से पहले के विदेशों से काला धन लाने के वादे काे वह भूल चुकी है। इसी तरह नोटबंदी के रूप में अघाेषित आर्थिक इमरजेंसी लाकर भी कुछ नहीं हासिल हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी को इस सबके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख के हवाले से प्रेस रिलीज जारी कर यह सवाल भी किए हैं कि उनके अच्छे दिन लाने के सुनहरे सपने का क्या हुआ? कहां गए गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 15-15 लाख रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर करने के वादे? क्या आम जनता से किए गए वादे शिगूफा बनकर रह गए?

नाेटबंदी के बाद की एक तस्वीर

बसपा प्रमुख ने कहा है कि अच्छे दिन लाने का सुनहरा सपना दिखाकर वोटों के स्वार्थ की राजनीति करने वाली भाजपा ने जनहित और जनकल्याण का ऐसा कोई भी काम नहीं किया है, जिससे लोगों का जीवन बेहतर हो पाया हो। बल्कि गरीब, मजदूर व किसान विरोधी नीतियों, गलत कार्य प्रणाली और अहंकारी रवैये से समाज के हर वर्ग का जीवन पहले से कहीं ज्यादा दुश्वार हुआ है। आम जनता खुद काे ठगा-सा महसूस कर रही है। बसपा प्रमुख की आेर से कहा गया है कि जनता भाजपा सरकार से नाराज है और यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।

बसपा प्रमुख मायावती
  • वादाखिलाफी की सरकार बनकर रह गई है केंद्र सरकार
  • आर्थिक इमरजेंसी (नोटबंदी) लाकर कुछ भी नहीं हुआ हासिल
  • नोटबंदी पर गलती स्वीकार करके माफी मांगें प्रधानमंत्री

मायावती ने माेदी का नाम लिए बगैर कहा है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में जिस तरह आर्थिक इमरजेंसी के रूप में नोटबंदी एक व्यक्ति की अपनी मनमानी व अहंकार का नतीजा थी। तथ्य व आंकड़ाें से आज यह सच दुनिया के सामने आ चुका है और इसका खामियाजा तो उसे भुगतना ही पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक सहित आर्थिक सलाहकारों तक ने यह कदम नहीं उठाने की सलाह दी थी, लेकिन नहीं मानी और मनमानी कर गए। आम जनता पर नोटबंदी के रूप में थोपी गई आर्थिक इमरजेंसी के लिए सरकार व प्रधानमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी

बसपा प्रमुख ने भाजपा व उसके नेताओं से हठ छोड़ने की अपील करते हुए कहा है कि जो नुकसान हुआ है सरकार उसमें सुधार के लिए प्रयास करे, ताकि आगे नुकसान न हाे और हालात सुधर सकें। नोटबंदी के दो साल हो चुके हैं लेकिन उसका असर आज भी है। इसलिए सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए जाएं। प्रधानमंत्री और सरकार गलतियां छुपाने की बजाय उन्हें स्वीकार करके सुधार करें, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। मायावती ने भाजपा की केंद्र सरकार से लोकतांत्रिक, संवैधानिक व स्वायत्तशासी संस्थाओं से अनावश्यक टकराव के हठीले रवैये काे भी छोड़ने की अपील की है।

बसपा प्रमुख ने अंत में कहा है कि जो काम विपक्ष को करना था, वह काम खुद भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार खुद-ब-खुद कर रही है। देश में लोकसभा  चुनाव छह महीने बाद होने हैं और भाजपा सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण से सुर्खियां बटोरे हुए है। ऐसे में भाजपा का बेचैन होना स्वभाविक है।  

(काॅपी संपादन : प्रेम)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

कुमार समीर

कुमार समीर वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सहारा समेत विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया है तथा हिंदी दैनिक 'नेशनल दुनिया' के दिल्ली संस्करण के स्थानीय संपादक रहे हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...