हिरासत में चंद्रशेखर, प्रतिबंध के बाद भी रैली करने का ऐलान
पिछले साल की हिंसा के कथित आरोपी संगठनों पर प्रतिबंध के बीच भीमा कोरगांव में 1 जनवरी 2019 को होने वाले ‘विजय शौर्य दिवस’ को लेकर स्थानीय संगठनों में शांतिपूर्ण तरीके से समारोह में शामिल होने की अपील की है। लेकिन इस बीच जिस तरह से भीम आर्मी के नेता को होटल में नजरबंद किया गया और उसके प्रदेश स्तर के नेता गिरफ्तार किए गए उसे लेकर भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर ने चिंता जताई है और कहा है कि भीमा कोरेगांव में प्रशासन और राज्य सरकार ही माहौल बिगाड़ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, पुलिस ने पहले से ही चंद्रशेखर आजाद को मलाड के होटल मसूरी में डिटेन कर लिया था। होटल से जारी किए चंद्रशेखर आजाद के एक वीडियो से भी ये बात साफ होती है कि उनको होटल से निकलने नहीं दिया जा रहा। मामले को लेकर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के पौत्र और भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर ने सरकार पर निशाना साधा है।
प्रकाश आंबेडकर ने अकोला में कहा कि सरकार ही तनाव बढ़ा रही है। भीमा कोरेगांव जा रहे भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद को मुंबई में डिटेन किए जाने के बाद प्रकाश आंबेडकर ने इस बात की निंदा करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस या सरकार ने बताना चाहिए कि उन्हें होटल से क्यों नहीं निकलने दिया जा रहा।
प्रकाश ने कहा कि 1 तारीख को भीमा कोरेगांव पहुंचने वाले नेताओं को गिरफ्तार कर सरकार खुद ही तनाव पैदा करा रही। जहाँ तक मेरी बात है तो सभी आसपास के गाँवों में गांव प्रतिनिधि और सरपंच सभी ने यह माना है कि 1 जनवरी के शौर्य दिन कार्यक्रम शांतिपूर्वक होगा।
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने होटल से जारी वीडियो संदेश में कहा कि प्रशासन बाबा भीमराव आंबेडकर की पवित्र भूमि में जाने से रोक रही है।
कबीर कला मंच के संस्कृतिकर्मी रोके गए
पुणे ग्रामीण क्षेत्र पुलिस ने कई व्यक्तियों और संगठनों पर भीमा कोरेगांव युद्ध स्मारक और आसपास के इलाकों में जाने पर रोक लगा दी है। इनमें दक्षिणपंथी हिंदू नेता मिलिंद एकबोटे, सांस्कृतिक संगठन कबीर कला मंच (केकेएम) के सदस्य और अन्य लोग शामिल हैं। केकेएम के कार्यकर्ता हर साल नाटकों और गीतों के जरिए बाबा साहेब आंबेडकर की देश और संविधान को दिए योगदान को याद करते हैं।
पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा कि ‘अब तक हमने कई लोगों को सीआरपीसी की धारा 144(2) के तहत नोटिस जारी किए हैं और उनके भीमा-कोरेगांव इलाके में जाने पर रोक लगा दी है।’ उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनके खिलाफ एक जनवरी की हिंसा से जुड़े गंभीर प्रकृति के मामले दर्ज हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवाजी बोदाखे ने बताया कि पुणे शहर की पुलिस भी उन सभी को नोटिस जारी कर रही है जो एक जनवरी से पहले कानून-व्यवस्था के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या भीम आर्मी के प्रमुख और दलित नेता चंद्रशेखर आजाद की 30 दिसंबर की रैली को अनुमति प्रदान कर दी गई है? इस पर बोदाखे ने कहा कि इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा।
दस लाख जुटेंगे, भारत मुक्ति मोर्चे का दावा
भारत मुक्ति मोर्चा और वामसेफ ने दावा किया है कि इस बार दस लाख से ज्यादा लोग भीमा कोरेगांव आ रहे हैं। मोर्चा के नेता श्रीकांत होवाल ने फारवर्ड प्रेस से कहा कि हमारे दुश्मन आज भी पेशवा ब्राह्मिण हैं जो हम पर राज कर रहे हैं। मैं अपने बहुजन समाज से कहना चाहता हूं कि आज भी हमारा शत्रु नहीं बदला है। हम उसे पहचानते हैं। बहुजन समाज के कई सारे लोग अलग अलग संगठनों से लड़ रहे हैं। हमारा कहना है कि भारत मुक्ति मोर्चा में शामिल होकर एक हम एक साथ मिलकर लड़ेंगे तो ज्यादा सफल होंगे। कार्यक्रम में बाबा साहेब आंबेडकर के परिवार के सभी लोग आ रहे हैं, हम उनका दिल से स्वागत करेंगे। उनके आने से बहुजन समाज की जागरूकता की लड़ाई और सफल होगी।
(कॉपी संपादन – अर्चना)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें