बीते 30 नवंबर 2018 को भोजपुर की निचली अदालत ने एक दलित महिला को नग्न करके घुमाने के आरोप में पांच आरोपियों को सात-सात साल की सज़ा मुकर्रर की है। साथ ही पंद्रह अभियुक्तों को दो-दो साल की सज़ा सुनाई गई है। यह फैसला अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र द्विवेदी ने सुनाया।
गौरतलब है कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण संशोधन कानून बीते 10 अगस्त 2018 काे लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद बिहार में घटित यह घटना उन मामलों में शुमार हो गई, जिसे संशोधित एक्ट के तहत दर्ज किया गया। चूंकि, इस घटना ने विपक्षी दलों के द्वारा बिहार में जंगलराज होने के आरोपों की तस्दीक कर दी थी और राज्य सरकार चौतरफा आलाेचनाओं का शिकार हो रही थी। अब इस मामले में फैसले के बाद सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यह फैसला बिहार में कानून का राज होने का प्रमाण है। साथ ही उन्होंने इसके जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो राज्य में जंगलराज होने की बात करते हैं, उन्हें कानून के लंबे हाथ नहीं दिखते हैं।

छात्र की लाश मिलने के बाद भड़का था उन्माद
घटना बीते 20 अगस्त 2018 की है। उन्मादी लोगाें में सभी जाति-वर्ग के लोग शामिल थे, जाे उस वक्त भड़क गए, जब भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरनपुर गांव निवासी इंटर के छात्र विमलेश कुमार साह की लाश बिहिंया बाजार रेलवे स्टेशन के बगल में पटरी के पास दोपहर में मिली। एक छोटे से शहर बिहिंया में इस खबर को फैलते देर नहीं लगी। देखते ही देखते रेल पटरी के पास भीड़ लग गई। उसी समय यह अफवाह फैली कि मृतक छात्र के शव से जननांग गायब है। फिर इसके बाद लाश मिलने का नजारा देख रहे लोग अचानक ही उग्र हो गए। उनके आक्रोश की शिकार नट (अनुसूचित जाति) महिला बनी, जो बिहिंया रेलवे स्टेशन से उत्तर में सटी एक बस्ती में रहती थी। इस माेहल्ले के लोगों का मुख्य पेशा नाच-गाना करना है। विमलेश कुमार शाह की लाश में जननांग गायब होने के बाद अफवाह यह फैली कि ऐसा इसी बस्ती की एक महिला ने किया है। फिर इसके बाद उन्मादी भीड़ ने बस्ती पर हमला बोल दिया।

पुलिस को क्लीन चिट
बहरहाल, भोजपुर की निचली अदालत ने इस मामले में आरोपियों को सज़ा सुना दी, लेकिन स्थानीय पुलिस पर न तो सरकार ने कोई संज्ञाान लिया और न ही अदालत ने। जबकि इस वारदात में स्थानीय पुलिस की भूमिका स्पष्ट रूप से सामने आई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दलित महिला को नग्न घुमाने की घटना घटित ही नहीं होती, अगर पुलिस ने अपने कर्तव्य का पालन किया होता। दरअसल, विमलेश कुमार साह की लाश, जिसके मिलने के बाद भीड़ भड़की, वह 20 अगस्त 2018 को सुबह से ही रेलवे पटरी के पास पड़ी थी।

इस लाश को रेलवे पुलिस के जवानों ने देखा था, लेकिन जवाबदेही से बचने के लिए उसने बिहिंया थाने को खबर दे दी। वहीं बिहिंया के थाना प्रभारी ने इस मामले को यह कहकर अनसुना कर दिया कि जिस जगह लाश मिली है, वह रेलवे पुलिस का क्षेत्र है। सीमा विवाद के कारण छात्र के शव को हटाया नहीं गया और इससे पहले कि उसे हटाया जाता, उन्मादी भीड़ ने दलित महिला के आत्म सम्मान की धज्जियां उड़ा दीं। हालांकि, बाद में कार्रवाई के नाम पर आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था और पीड़िता को मुआवजे के रूप में दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया था।
(कॉपी संपादन : प्रेम)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें