h n

आईआईटी, रूड़की में दलित छात्रा का यौन शोषण, भीम आर्मी और बसपा ने उठायी आवाज

आईआईटी,रूड़की में तीन प्रोफेसरों के खिलाफ दलित छात्रा के शोषण को लेकर केस दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा के न्याय के लिए भीम आर्मी और उत्तराखंड के बसपा नेताओं ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

बीते दिनों आईआईटी, रूड़की में पीएचडी कर रही दलित छात्रा के साथ तीन प्रोफेसरों द्वारा यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता की शिकायत पर हरिद्वार पुलिस ने तीनों  प्रोफेसरों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है। हरिद्वार पुलिस की शुरुआती पड़ताल में आरोप सही पाए गए थे। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा बयान दिया गया कि पीड़िता के सारे आरोप सही नहीं हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ मामला बनता है।

अब पीड़िता के समर्थन में भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता और कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए हैं। वे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बताते चलें कि आईआईटी, रूड़की के नैनो टेक्नॉलजी सेंटर की एक दलित स्कॉलर ने तीन सीनियर फैकल्टी मेंबरों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोप के मुताबिक आरोपितों ने पीएचडी गाइड होने के नाते पहले दलित स्कॉलर का यौन शोषण किया और फिर उसे जातिसूचक शब्द भी कहे।

पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गयी शिकायत

इस संबंध में हरिद्वार के एसएसपी ऋद्धिम अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कनखल उपाधीक्षक की अगुवाई में एसआईटी की गठन किया गया था। एसआईटी ने पीड़िता के अलावा छात्र-छात्राओं, प्रोफेसरों और अन्य कर्मियों से पूछताछ की। इस जांच में यह बात सामने आई कि छात्रा के सभी आरोप सही नहीं हैं। पीड़ित छात्रा के खराब व्यवहार की शिकायत भी की गई थी। इसके बाद उसने माफी भी मांग ली थी।

पुलिस पर लेटलतीफी का आरोप

पूरे मामले के बाद आईआईटी प्रशासन में हड़कंप है। छात्रा से छेड़छाड़ के मामले की जांच दल द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद सिविल लाइन कोतवाली में मामला दर्ज हुआ। कुछ अन्य आरोपों में सच्चाई पाई गई तो प्रोफेसरों की मुश्किल बढ़नी तय है। छात्रा का कहना है कि हैरानी की बात है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की जांच में सब बातें साफ हो चुकी हैं कि उसे सबके सामने जातिसूचक शब्द और अन्य आपत्तिजनक बातें कहकर प्रताड़ि‍त किया गया।  बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता छात्रा ने गत 14 दिसंबर को आईआईटी के दो प्रोफेसर और 6 अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके अालोक में एसएसपी ऋद्धिम अग्रवाल ने एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे।

हरिद्वार की एसएसपी ऋद्धिम अग्रवाल

इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होते देख बीते 17 दिसंबर 2018 को पीड़िता और उसके परिजन पुलिस के पास फिर गुहार लेकर पहुंचे। छात्रा के समर्थन में भीम आर्मी कार्यकर्ता भी सिविल लाइंस कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह सिंह से मामले में तत्काल एससी-एसटी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रोफेसरों की गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना था कि नियमों के अनुसार दलित उत्पीड़न में तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इंस्पेक्टर ने एसआईटी जांच होने की बात कही।  वहीं भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि आरोपियों की पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी नहीं की तो पूरी रुड़की जाम कर दी जाएगी और इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

कमल चंद्रवंशी

लेखक दिल्ली के एक प्रमुख मीडिया संस्थान में कार्यरत टीवी पत्रकार हैं।

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...