h n

जब हनुमान चालीसा से हुई विज्ञान कांग्रेस की शुरूआत

समय आ गया है कि तमाम तरह की सड़ी-गली दकियानूसी-रूढ़िवादिता, पाखंड, अंधविश्वास, कुरीतियों, कुप्रथाओं, सड़ांध धार्मिक मान्यताओं, और अन्य अवैज्ञानिक विचारधाराओं से लड़ने के लिए अब विज्ञान को जन आंदोलन का रूप अख्तियार करना होगा

मेरे जीवन का हालांकि यह ऐतिहासिक क्षण है जब मैं 106वीं अखिल भारतीय विज्ञान कांग्रेस का चश्मदीद गवाह बना हूं, जहां एक साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन नोबेल विजेता मशहूर वैज्ञानिकों : प्रोफेसर थॉमस सुडॉफ, प्रोफेसर अव्रमहर्शको, और प्रोफेसर एफ. डंकन एम. हलडाने को देखने और सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। यह पांच दिवसीय आयोजन बीते 3 जनवरी 2019 से लेकर 7 जनवरी 2019 को पंजाब के फगवाड़ा जिले के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में किया गया। इस बार का थीम था – ‘भविष्य का भारत : विज्ञान और प्रौद्योगिकी’

ठीक दो महीने पहले हमारे कुलपति श्री अशोक मित्तल ने जब इस विज्ञान कांग्रेस के आयोजन के बारे में हमें बताया था, तभी से हम बहुत उत्साहित थे कि, विज्ञान के बारे में आधी-अधूरी समझ को विकसित करने में मदद मिलेगी।

हमें उम्मीद थी कि देश भर के जाने-माने मशहूर वैज्ञानिक इसमें शिरकत करेंगे। लेकिन, वैज्ञानिकों के नाम पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, शिवाजी कॉलेज वगैरह से कुछेक लोगों को उठा लिया गया।

106वीं अखिल भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सबसे ज्यादा दुःख हमें तब हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन भाषण से ठीक पहले उद्घोषक ने घोषणा किया कि विज्ञान कांग्रेस की शुरूआत ‘हनुमान चालीसा’ के पाठ से शुरू होगी। और आज जब भौतिक विज्ञान पर चर्चा करने के लिए आईआईटी (आईएसएम), धनबाद के डॉ. रॉय ने जब अपने सम्बोधन की शुरूआत गायत्री मंत्र ‘ॐ भूर्भुवा स्वः’ से की तो मेरा दम घुटने लगा और बीच में ही उठकर मैं खुली हवा में सांस लेने बाहर आ गया।

मेरा मानना है कि विज्ञान सिर्फ विज्ञान है’ और आरएसएस के ‘इतिहास पुनर्लेखन’ की तरह विज्ञान का भी पुनर्लेखन नहीं किया जा सकता।

शीघ्र प्रकाश्य : आरएसएस और बहुजन चिंतन

आपको बताते चलें कि, इस कांग्रेस के पांच दिवसीय आयोजन पर तकरीबन 17 करोड़ रूपये खर्च का अनुमान है और इसके अलावा  इस आयोजन की तैयारी में दस हजार लोग शारीरिक रूप से दिन-रात जुटे हुए है। फिर इस विज्ञान कांग्रेस का मजाक तो उड़ाया नहीं जा सकता। मेरा स्पष्ट मत है कि, भौतिक पदार्थों से बने इस संसार में प्रमाणित/साबित हो चुका ज्ञान ही विज्ञान है। समय आ गया है कि तमाम तरह की सड़ी-गली दकियानूसी-रूढ़िवादिता, पाखंड, अंधविश्वास, कुरीतियों, कुप्रथाओं, सड़ांध धार्मिक मान्यताओं, और अन्य अवैज्ञानिक विचारधाराओं से लड़ने के लिए अब विज्ञान को जन आंदोलन का रूप अख्तियार करना होगा।

अखिल भारतीय विज्ञान कांग्रेस को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कम से कम चार बार उद्घाटन किया है। हर बार वही राग-अलाप होता है। विश्वगुरू, विश्व-महाशक्ति, डिजिटल इंडिया, सर्वश्रेष्ठ भारत – आधुनिक भारत। अबकी तो उन्होंने नया नारा भी दिया – ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, और जय अनुसंधान’। अलबत्ता, उन्होंने यह नहीं बताया कि शोध/अनुसंधान का बजट उनकी सरकार ने कुल सकल घरेलू उत्पाद का 0.1 प्रतिशत क्यों रखा है? जबकि पड‍़ोसी देश चीन में यह 2.2 फीसदी है।

106वीं अखिल भारतीय विज्ञान कांग्रेस के मौके पर आयोजक लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी का प्रस्तावित विस्तार मॉडल का अवलोकन करते केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्द्धन

केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने सम्बोधन का सत्तर फीसदी हिस्सा प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्तुतिगान करने में ही गुजार दिया। उनके पास इन सवालों का कोई जबाब नहीं था कि जिस आधुनिक व प्रगतिशील भारत राष्ट्र का निर्माण करने के लिए वैज्ञानिक सोच, वैज्ञानिक चिंतन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, वैज्ञानिक चेतना के प्रसार के लिए मुकम्मल तौर पर वैज्ञानिक शिक्षा प्रणाली/पद्धति  की आवश्यकता है, आरएसएस की मोदी सरकार खुद शिक्षा को अभिजात्य वर्ग कुलीन वर्ग/सुविधाभोगी अमीर वर्ग तक सीमित रखने और कथित राम मंदिर आंदोलन के जरिए आवाम की प्रतिभा व चेतना को कुंद करने का षड्यंत्र रच रही है।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

अखिलेश चंद्र प्रभाकर

जेएनयू से पीएचडी अखिलेश चंद्र प्रभाकर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। साथ ही ये यूनिवर्सिटी उतारा मलेशिया और हानकूक यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज, दक्षिण कोरिया में भी अध्यापक रहे हैं। संप्रति वे थर्ड वर्ल्ड सोशल नेटवर्क के निदेशक तथा इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एशियन सोशल साइंसेज के एसोसिएट संपादक हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...