लोकसभा चुनाव-2019 के चुनावी आंच को देखते हुए यह तय माना जा रहा था कि दिल्ली में कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की दाल पकेगी और गलेगी भी। परंतु कल मंगलवार 5 मार्च को जब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक खत्म हुई तब सियासी गलियारे में चल रही कयासबाजियों का दौर थम गया।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा यह जानकारी औपचारिक तौर पर दे दी गयी कि कांग्रेस दिल्ली की सभी सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शीला दीक्षित जो दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, वह नहीं चाहती थीं कि जिस आम आदमी पार्टी ने उन्हें सत्ता से बाहर किया, उसके साथ समझौता हो।
सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान अजय माकन और शीला दीक्षित के बीच नोंक-झोंक हुई।

हालांकि इससे पहले यह बताया जा रहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में आप के साथ गठबंधन को तैयार हैं। वे नहीं चाहते हैं कि भाजपा को कांग्रेस व आप के बीच वोटों के बिखराव का लाभ मिले।
(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें
मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया