खुला पत्र पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के नाम
आदरणीय इमरान खान जी,
प्रधानमंत्री, पाकिस्तान।
सप्रेम जय भीम,
भारत और पाकिस्तान के बीच चलते सामरिक तनाव के बीच आप के द्वारा भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का उठाया गया कदम अत्यंत महत्त्वपूर्ण तथा अभिनंदनीय है। इससे निश्चित ही दिन-ब-दिन बिगड़ते हालात सुधरने में आसानी होगी। युद्ध निःसंशय किसी भी समस्या का समाधान कतई नहीं हो सकता। दोनों देशों की जनता युद्ध का किसी भी स्थिति में समर्थन नहीं करेगी।
अर्थात किसी भी तरह की संकुचित राजनैतिक महत्वाकांक्षा एवं स्वार्थ के बिना हमें बातचीत के जरिए सभी तरह की समस्याओं का समाधान खोजने पर बल देना होगा।
शांति और मानवता में विश्वास रखने वाला एक जवाबदेह भारतीय नागरिक होने के नाते मैं यह आशा करता हूं कि हम सभी साथ मिलकर मानवता के पक्ष में और युद्ध के विरोध मे एक हों।
एक बार फिर आपके प्रति आभार और अभिनंदन।
भारत – पाकिस्तान दोस्ती जिंदाबाद।
–कुणाल रामटेके
(टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई के छात्र )
[कॉपी-संपादन : एफपी डेस्क]

 
		                    	 
                                     
                                     
                                     
                                    