14 अप्रैल 2019 को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती के मौके दलित लेखक व विचारक कंवल भारती की नवीनतम पुस्तक ‘आरएसएस और बहुजन चिंतन” का विमोचन किया जाएगा। इस किताब का प्रकाशन फारवर्ड प्रेस द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजक लखमी चन्द ने बताया कि यह आयोजन दिल्ली के समीप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विजय नगर इलाके के डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क माता कॉलोनी में किया गया है। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी होगा जिसका विषय ‘आंबेडकरवाद : बढ़ते कदम आजादी की ओर…’ रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर उत्तराखंड में वरीय अधिकारी रहे बौद्धाचार्य रघुवीर सिंह, मेरठ कॉलेज के प्रो. सतीश प्रकाश, गोरखपुर के डॉ. अलख निरंजन , समाजसेवी डा. चरण सिंह सहित अनेक गणमान्य अपने-अपने विचार रखेंगे।

लखमी चन्द ने बताया कि इस मौके पर फारवर्ड प्रेस द्वारा प्रकाशित और विद्वान दलित लेखक कंवल भारती द्वारा लिखित किताब ‘आरएसएस और बहुजन चिंतन’ का विमोचन भी किया जाएगा। यह किताब आरएसएस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रमों के बारे में हमें सचेत करती है। यह बताती है किस तरह आरएसएस और उसकी सहयोगी संस्थाएं/संगठन ब्राह्मणवादी सामाजिक व्यवस्था को न केवल बनाए रखने बल्कि उन्हें मजबूत करने के लिए साजिशें रच रही हैं।
(कॉपी संपादन : नवल)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें
मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया