नई दिल्ली, 22 अगस्त, 2018 : महज पांच-सात साल पुरानी घटना को अगर इतिहास
कहा जा सकता हो तो आप कह सकते हैं, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में इतिहास दोहराया गया है!
आज यूनिवर्सिटी में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों का संगठन ‘यूनाइटेड ओबोसी फोरम’ बिखर गया। संगठन के चेहरे के रूप में प्रचारित छात्र-नेता मुलायम सिंह यादव और दिलीप यादव पर उनके साथियों ने जातिवाद के गंभीर आरोप लगाए हैं।….
पूरा आर्टिकल यहां पढ़ें :
https://www.forwardpress.in/2018/08/jativad-ka-aarop-jnu-me-phir-bikhara-obc-ka-kunba/