इन दिनों छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार कथित बाबाओं के तंत्र-मंत्र के सहारे ढकोसलों व अंधविश्वासों को बढ़ावा दे रही है। जहां एक ओर यही सरकार प्रदेश में पचास लाख मोबाइल बांट कर संचार क्रांति को बढ़ावा देने का दावा कर डिजिटल युग की बात करती है तो दूसरी तरफ कथित बाबाओं और तंत्र-मंत्र को प्रदेश में बढ़ावा दे कर अपनी वैज्ञानिक समझदारी पर खुद ही सवाल खड़े कर रही है।

ऐसी ही एक घटना बीते दिनों में छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान घटित हुई। सत्र के दूसरे दिन एक कथित बाबा छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन पहुंच कर राज्य में भाजपा की लगातार चौथी बार जीत के लिए हवन करने। हद तब हो गई जब इस कथित बाबा के अंधविश्वास को रोकने के बजाय स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष ने उनके साथ फ़ोटो खिंचवाई। भाजपा के अन्य मंत्रियों ने भी इस कथित बाबा के साथ फोटो खिंचवाकर खुद को धन्य महसूस किया।
हालांकि विधानसभा को तंत्र-मंत्र से बांधने वाले बाबा के ठिकाने का जब पड़ताल किया गया तो वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष निकला जो जांजगीर जिले में पामगढ़ के पास मुलमुला का रहना वाला है और उसका नाम रामलाल कश्यप है। खास बात यह भी कि यह कथित बाबा भाजपा को जीत दिलाने के लिए फ़्लाइट से अमरनाथ जा रहे हैं। उपरोक्त मामले की तठस्थ विश्लेषण से पता चलता है कि जनता में फैली हुई बाबागिरी की अंधविश्वास को भांप कर मनोवैज्ञानिक प्रभाव डाल कर वोट को मत में बदलवाने की जुगत के सिवाय यह कुछ भी नहीं।
यह भी पढ़ें – हिंदू धर्म के नाश से ही होगा जाति का विनाश : आंबेडकर
खैर, छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास यही नहीं थमता। कोरिया जिले में हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने बाकायदा पंडित से पूजा-हवन कराया। इस दौरान खुद कुर्सी पर बैठ हवन भी की। दरअसल कोरिया वन मण्डल के चिरमिरी वनपरिक्षेत्र में बीते 19 जुलाई को श्रम मंत्री हाथी प्रभावित इलाकों में मुआवजा बांटने गए थे। इसी दौरान उन्होंने हाथियों को भगाने के लिए गांव में हवन किया !

तीसरी घटना बीते वर्ष 2017 के सितम्बर महीने की है। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा द्वारा जनसम्पर्क यात्रा के दौरान मधुमेह का इलाज कराने एक कथित कंबल वाले बाबा की शरण में गए थे। पत्रकारों के सवालों पर राम सेवक पैकरा ने कहा था कि वह कंबल ओढ़ाकर कानों में मंत्र फूंक दें तो बड़ी से बड़ी बीमारी छू मंतर हो जाती है। शर्त इतनी है कि बाबा के दरबार में पांच बार आना होता है?
अंद्धविश्वास का खेल छत्तीसगढ़ तक सीमित नही है पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में ही यही आलम है । राज्य की महिला बाल विकास मंत्री ललिता यादव ने छतरपुर में मध्य प्रदेश में सूखे से निपटने और अच्छी बारिश के लिए मंदिर में मेंढक-मेंढकी की शादी कराई।
बहरहाल कांग्रेसी और छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरण दास महंत भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि प्रदेश की जनता में भाजपा के मंत्री अंधविश्वास फैला रहे हैं। आधुनिक विज्ञान के युग में हवन-पूजन से जनता की परेशानियों का हल निकाला जा रहा है।
(कॉपी एडिटर : नवल)
फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्त बहुजन मुद्दों की पुस्तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्य, सस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्यापक समस्याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in
फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें