h n

दहशत में हैं दलित अधिवक्ता प्रह्लाद मेघवाल, समर्थन में उतरे कई संगठन

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के दलित विकलांग अधिवक्ता प्रह्लाद मेघवाल के खिलाफ फारवर्ड प्रेस द्वारा प्रकाशित खबर शेयर किये जाने पर जाति विशेष के लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था। पुलिस की दबिश और असमाजिक तत्वों के दबाव के बीच उन्होंने माफी मांग ली। लेकिन अब भी वे दहशत में जी रहे हैं। उन्हें डर है कि वे और उनके परिजन मॉब लिंचिंग के शिकार न हो जायें

फॉलोअप : प्रह्लाद मेघवाल प्रकरण

बीते 27 अगस्त 2018 को फारवर्ड प्रेस वेब पर एक खबर प्रकाशित की गयी। यह खबर केरल में बाढ़ राहत शिविर के दौरान छुआछूत के विरोध में दलित समुदाय द्वारा एफआईआर दर्ज कराये जाने पर आधारित थी। इसी खबर को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना के निवासी विकलांग अधिवक्ता प्रह्लाद मेघवाल ने व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर किया था। इसे लेकर वहां के जाति विशेष के लोग भड़क गये और थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। अब इस मामले में हालांकि दहशत के कारण सशंकित प्रह्लाद ने माफी मांग ली। लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं इस मामले में नया अपडेट यह भी है कि प्रह्लाद के समर्थन में विभिन्न संगठनों के लोग जुट गये हैं।–संपादक


क्या एक सच्ची खबर को शेयर करना अपराध है?

  • प्रेमा नेगी

बीते 6 सितंबर 2018 को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना में करीब चार-पांच सौ की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिकायत दर्ज कराया था। मामला फारवर्ड प्रेस द्वारा प्रकाशित एक खबर से जुड़ा है। खबर केरल में बाढ़ में फंसे ब्राह्मणों द्वारा दलितों के हाथ से बना खाना नहीं खाने से संबंधित थी। खबर का शीर्षक था – ‘केरल : बाढ़ में फंसे सवर्णों ने दलितों के हाथ से बना खाना खाने से किया इंकार, मामला दर्ज’

जब इस खबर को दोनों पैरों से विकलांग दलित अधिवक्ता प्रह्लाद मेघवाल ने व्हाट्अप ग्रुप में शेयर किया तब लोग भड़क गये। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। लेकिन प्रतापगढ़ जिला भाजपा के प्रवक्ता और ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष घनश्याम मेनारिया ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि सामाजिक वैमनस्यता फैलाने के लिए प्रहलाद को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे।

हालांकि प्रह्लाद ने व्हाट्सअप ग्रुप में माफी मांग ली है। उन्होंने लिखा है कि “मेरी वजह से किसी को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से ठेस पहुंची हो तो मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।” इसके बावजूद ब्राह्मण समाज उनपर दबाव बना रहा है कि उन्होंने फारवर्ड प्रेस की जिस खबर को शेयर किया है, उसके लिए वह माफी मांगकर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दें तो हम मामला वापस ले लेंगे। किसी तरह की कोई हिंसक गतिविधि नहीं करेंगे।

  • केरल में बाढ़ राहत शिविर के दौरान छुआछूत को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी 

  • आंबेडकर जन क्रांति मंच व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं प्रह्लाद आंबेडकर

  • ब्राह्मण समाज के लोग वीडियो बनाकर माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं

वहीं बढ़ते दबाव को लेकर प्रह्लाद सशंकित हैं। वे इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने अपना घर छोड़ दिया है और भागे-भागे फिर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पत्नी व बच्चों को दूर भेज दिया है। उन्हें डर है कि कहीं असमाजिक तत्व उन पर हमला न कर दे।

यह भी पढ़ें : फारवर्ड प्रेस की खबर शेयर करने पर भड़के सवर्ण, थाने में दर्ज करायी शिकायत

यह दहशत ही है कि खुद लोगों की पैरवी करने के लिए अदालत में जाने वाले प्रहलाद को हमेशा यही आशंका घेरे रहती है कि कब पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर लेगी। हालांकि उन्होंने केरल में बाढ़ राहत शिविर के दौरान छुआछूत करने वाले ब्राह्मणों के खिलाफ केरल के अलापुझा जिले के हरिपद पुलिस स्टेशन में दलितों द्वारा दर्ज एफआईआर नंबर 1368/2018 भी छोटी सादड़ी थाने में मुहैया करा दिया है ताकि पुलिस यह जान ले कि उन्होंने जो खबर शेयर की थी, वह फेक नहीं थी और न ही उनका इरादा समाज में वैमनस्य फैलाना था।

प्रह्लाद को मिल रहा विभिन्न संगठनों का समर्थन

हालांकि इस समय प्रहलाद को विभिन्न सामाजिक संगठनों मसलन आंबेडकर जनक्रांति मंच और मेघवाल समाज से जुड़े लोगों का समर्थन मिल रहा है। अम्बेडकर जनक्रांति मंच प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष भरत कुमार खटीक इसे ब्राह्मणों की दबंगई करार देते हुए कहते हैं, “प्रहलाद ने ऐसा कोई गैरकानूनी काम नहीं किया था। उन्होंने फारवर्ड प्रेस की जो खबर पोस्ट की उसके प्रूफ उनके द्वारा प्रस्तुत एफआईआर में हैं, जिसे केरल में दलितों ने बाढ राहत शिविर में  छूआछूत करने वाले ब्राह्मणों के खिलाफ करवाया है । बावजूद इसके मामले को शांत करने और वैमनस्य का माहौल न कायम हो, इसके लिए जिस वाट्सअप ग्रुप पर उन्होंने खबर शेयर की थी, माफी भी मांग ली। मगर इसके बावजूद थाने में जाकर परिवाद दर्ज करवा पुलिस पर उनकी गिरफ्तारी का प्रेशर क्रिएट करना बहुत गलत है।”

बहुजन विमर्श को विस्तार देतीं फारवर्ड प्रेस की पुस्तकें

वहीं मेघवाल समाज प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष नेतराम मेघवाल कहते हैं, “ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रहलाद को इसलिए निशाना बनाया है कि “हम लोगों को डराया जा सके, ताकि हम आगे से सवर्णों के अत्याचार के खिलाफ कोई आवाज न उठा पाएं। प्रहलाद ने ऐसा कोई भी जुर्म नहीं किया है जिसके लिए उस पर कोई मुकदमा दर्ज किया जाए या फिर उसकी गिरफ्तारी की जाए। यहां प्रहलाद को निशाना बनाने का कारण सिर्फ वह न्यूज शेयर करना नहीं रहा, बल्कि वो पहले से ही हमारे संगठन से खार खाए बैठे थे। उन्हें लग रहा होगा कि इनका एक आदमी जो कि फ्रंट पर काम कर रहा है अंदर हो जाएगा तो ये लोग हमारी ज्यादतियों या समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर चुप्पी साध लेंगे। परंतु वे गलतफहमी में हैं, हम संगठित तौर पर प्रहलाद के साथ हैं और गलत के खिलाफ एकजुटता दिखाएंगे।”

दलित आदिवासी एवं घुमन्तू अधिकार अभियान राजस्थान ‘डगर’ के संस्थापक और शून्यकाल के संपादक भंवर मेघवंशी  ने भी कहा. “दलित कार्यकर्ता और वकील प्रह्लाद मेघवाल द्वारा व्हाट्सएप समूह में केरल से संबंधित खबर के पोस्ट की है तो इसमें उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। केरल बाढ़ राहत में दलितों के साथ भेदभाव कोई बनावटी आरोप नहीं है, न ही उन्होंने कोई फेक न्यूज शेयर की है। केरल में सवर्णों द्वारा राहत कैंपों में किए गए भेदभाव पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और मीडिया में यह बात आ चुकी है। एक सार्वजनिक बात को और अधिक सार्वजनिक करने में क्या बुराई है। इस तरह से कोई सक्षम सवर्ण समुदाय दलितों की आवाज़ दबाना चाहेगा तो हम दबेंगे नहीं, हम लोग प्रहलाद मेघवाल के साथ हैं।”

बहरहाल इस संबंध में छोटी सादड़ी थाना के प्रभारी प्रवीण टांक ने फारवर्ड प्रेस को  दूरभाष परकहा कि वेअभी छुट्टियों से लौटे हैं इसलिए उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, वे  देखकर बताएंगे। मगर उसके बाद उनसे संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, बात नहीं हो पाई। इसके अलावा प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने फारवर्ड प्रेस से पहले हुई बातचीत में कहा था कि वे थाना प्रभारी से इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं, मगर अब दसियों बार फोन मिलाने के बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क/रंजन)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 


बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

प्रेमा नेगी

प्रेमा नेगी 'जनज्वार' की संपादक हैं। उनकी विभिन्न रिर्पोट्स व साहित्यकारों व अकादमिशयनों के उनके द्वारा लिए गये साक्षात्कार चर्चित रहे हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...