दलित-आदिवासी हितों के लिए लडने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी कर महाराष्ट्र पुलिस अपने ही बुने जाल में फंसती जा रही है।
गत 31 अगस्त को मुंबई में एक खचाखच भरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) परमबीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता व वकील सुधा भारद्वाज ने किसी कामरेड प्रकाश को एक पत्र लिखा था। उन्होंने उस पत्र की पंक्तियां संवाददाताओं के समक्ष पढते हुए दावा किया ये ‘शहरी नक्सली’ आतंकवाद समेत अनेक प्रकार की देश विरोध गतिविधियों में संलिप्त हैं। उन्होंने सुधा भारद्वाज के कथित पत्र के हवाले से बताया कि छत्तीसगढ़ के डिग्री प्रसाद चौहान द्वारा एक ऑपरेशन गुप्त रूप से किया गया था, जिसके लिए उन्हें धन दिया जाना था।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : महाराष्ट्र पुलिस का दावा : ‘शहरी नक्सली’ हैं महिषासुर को पुरखा मानने वाले डिग्री चौहान!