पांच राज्यों में चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। साथ ही जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां राजनीतिक समीकरण बनाने की प्रक्रिया भी अंतिम तौर में है। मिजोरम और तेलंगाना को छोड़ दें तो अन्य तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव युनाईटेड प्रोग्रेसिव एलायंस(यूपीए) बनाम नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस(एनडीए) है। तेलंगाना की बात इस बार अलग है। वजह यह कि यहां तीन खेमे बन चुके हैं। एक खेमा तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) का, दूसरा खेमा कांग्रेसनीत यूपीए और तीसरा खेमा बहुजन लेफ्ट फ्रंट का है। इस फ्रंट में 28 दल हैं जिनमें से एक सीपीआई(एम) भी शामिल है। इस फ्रंट ने घोषणा की है कि वह साठ प्रतिशत सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार उतारेगी। जीत मिलने पर ओबीसी समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनायेगी।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : तेलंगाना : साठ फीसदी सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार खड़ा करेगा बहुजन लेफ्ट फ्रंट