आज पूरे विश्व में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर जोर है। फिर चाहे वह आॅटाेमोबाइल सेक्टर हो, स्वास्थ्य, शिक्षा या फिर कृषि; हर क्षेत्र में मनुष्यों को दरकिनार कर उन मशीनों से काम लिया जा रहा है, जो मनुष्यों की तरह सोचती हैं। परंतु कंप्यूटर व अन्य गजट्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी एप्पल को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से अधिक मनुष्यों की क्षमता पर विश्वास है। उसने खबरें चुनने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और अल्गाेरिदम का इस्तेमाल बंद कर दिया। वहां यह काम अब पत्रकार करते हैं।
पूरा आर्टिकल यहां पढें : एप्पल न्यूज : मशीन नहीं, मनुष्यों की निष्पक्षता पर यकीन