h n

लोकेश सोरी को याद करने जुटेंगे छत्तीसगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता व संस्कृतिकर्मी

गत 28 सितंबर, 2017 को लोकेश सोरी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में द्विजवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि वे उनके पुरखों रावण और महिषासुर का अपमान कर रहे हैं। आगामी 11 जुलाई को लोकेश सोरी की पहली पुण्यतिथि पर बिलासपुर में एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है

छत्तीसगढ़ के सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यकर्ता आगामी 11 जुलाई को बिलासपुर में जुटेंगे। मौका होगा सांस्कृतिक अस्मिता की लड़ाई लड़ने वाले लोकेश सोरी की पहली पुण्यतिथि का। इस अवसर पर वे लोकेश सोरी के योगदानों को याद करेंगे तथा एक विशेष परिचर्चा में अपनी बात भी रखेंगे। परिचर्चा का विषय है “छत्तीसगढ़ में मूलनिवासी/बहुजन संघर्ष: दशा और दिशा”। यह आयोजन बहुजन साहित्य संस्थान के तत्वावधान में किया जाएगा। कोरोना के मद्देनजर परिचर्चा में भौतिक दूरी व अन्य एहतियातों का ध्यान रखा जाएगा।

इस आशय की जानकारी बहुजन साहित्य संस्थान के संस्थापक संजीत बर्मन ने दी।उन्होंने बताया कि लोकेश सोरी ने सूबे में मूलनिवासियों के सांस्कृतिक अधिकारों के हनन व उन पर जबरन बाहरी संस्कृति थोपे जाने के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ी। उन्होंने 28 सितंबर, 2017 को कांकेर जिले के पखांजूर थाने में मामला भी दर्ज करवाया था। यह उनका ऐतिहासिक कदम था। वजह यह कि इससे पहले किसी ने भी महिषासुर और रावण वध का हिंसात्मक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ थाने में रपट लिखवाने की पहल नहीं की थी।

लोकेश सोरी (22 जुलाई, 1973 – 11 जुलाई, 2019)

पीयूसीएल के छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष अधिवक्ता डिग्री प्रसाद चौहान ने बताया कि लोकेश सोरी की पहल का तब पूरे छत्तीसगढ़ में स्वागत किया गया था। हालांकि तब पुलिस ने उन्हें ही एक फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेज दिया था। जबकि पुलिस की यह जिम्मेदारी थी कि वह लोकेश सोरी द्वारा दर्ज कराए गए मामले की जांच करती और उस पर विधि सम्मत कार्रवाई करती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बावजूद, लोकेश सोरी ने हार नहीं मानी। करीब 15 दिनों तक जेल में रखने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। जेल से बाहर निकलने के बाद लोकेश ने सांस्कृतिक प्रतिरोध के संघर्ष को तेज कर दिया। इस बीच उन्हें साइनस की शिकायत हुई जो बाद में मैक्सिलरी कैंसर में तब्दील हो गयी। 

डिग्री प्रसाद चौहान, अध्यक्ष, पीयूसीएल, छत्तीसगढ़

डिग्री प्रसाद चौहान ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत रहने के बावजूद लोकेश आंदोलन को लेकर सजग थे। वे हमेशा कहते थे कि वे रहें या न रहें, आंदोलन चलते रहना चाहिए। वे द्विजवादी वर्चस्ववादी संस्कृति का खात्मा करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में युवाओं की टोलियां बनाना चाहते थे। लेकिन इस बीच 11 जुलाई 2019 को रायपुर के डॉ. आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें : अलविदा! सांस्कृतिक संघर्ष के अपराजेय साथी लोकेश सोरी

चौहान ने बताया कि लोकेश सोरी भले ही कैंसर के कारण का निधन हो गया हो लेकिन उनकी यादें अब भी हमारे साथ हैं। हम उनके सांस्कृतिक आंदोलन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें

 

आरएसएस और बहुजन चिंतन 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

चिंतन के जन सरोकार

जाति का विनाश

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...